0 सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा
ड्रमंन्डगंन्ज/हलिया।
थाना क्षेत्र के भटवारी गांव में सोमवार देर रात चहलकदमी करते हुए करीब आठ फीट का मगरमच्छ देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वनक्षेत्राधिकारी राम नारायण जैसल को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर मेजा ददरी बांध में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
भटवारी गांव निवासी महेंद्र सिंह के घर के पास सोमवार देर रात आठ फीट का मगरमच्छ को देखकर कुत्ते भौंकने लगे लगातार कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर महेंद्र सिंह की पत्नी मनोजा सिंह मवेशियों को देखने के लिए टार्च जलाकर बाहर देखा तो करीब आठ फीट का मगरमच्छ सड़क पर चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया। महेंद्र सिंह की पत्नी मनोजा सिंह के हाथ पांव फूल गए और शोरगुल मचाते हुए परिजनों को आवाज लगाई।
शोरगुल सुनकर ग्रामीण भी लाठी डंडा लेकर पहुंच गए और मगरमच्छ को घेर लिया। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वनक्षेत्राधिकारी हलिया राम नारायण जैसल को दिया वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश वन की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित मेजा ददरी जलाशय में छोड़ दिया।
मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग की टीम में वन दरोगा सूरज पांडेय, श्रवण कुमार, लाख नारायण वन्य जीव रक्षक राणा प्रताप सिंह, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, शीतला बख्श सिंह शामिल रहे। वन क्षेत्राधिकारी हलिया राम नारायण जैसल ने बताया कि मगरमच्छ संभवतः अदवा नदी से निकलकर भटकते हुए बस्ती में पहुंच गया था, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित पकड़कर वनविभाग की टीम ने मेज ददरी जलाशय में छोड़ दिया है।