ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
शनिवार को समय दोपहर मे अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे वी के मौर्य व पुलिस महानिरीक्षक रेलवे बी आर मीणा द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक रेलवे पी के मिश्र व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इलाहाबाद श्रीमती मोनिका चड्ढा के कुशल निर्देशन में केदारनाथ मौर्य थाना अध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर व उनकी टीम के उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार राय चौकी इंचार्ज चुनार व उपनिरीक्षक वंशराज यादव, कांस्टेबल बेचन सिंह, कांस्टेबल विनोद यादव द्वारा रेलवे स्टेशन चुनार पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 5 के पश्चिमी छोर पर रेलवे गोदाम के पास से उमाकांत राय पुत्र संजय राय निवासी रेवतीपुर टोला गोलाराय थाना रेवतीपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी का एक टेबलेट दो अन्य टच स्क्रीन के महंगे मोबाइल तथा 1050 नगद बरामद हुए साथ ही जहरखुरानी करने से संबंधित नशीला पाउडर 110 ग्राम बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा थाने की कई घटनाएं चोरी करना स्वीकार किया है। बरामद रुपये थाना के संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 3 /18 धारा 380/ 411 आईपीसी से संबंधित पाया गया अन्य बरामदगी के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 17/18 धारा 21 /22 एनडीपीएस एक्ट 18 / 18 धारा 411/ 414 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।