शोक संवेदना

हेलीकाप्टर हादसे में शहीद देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत को दी गयी श्रद्धांजलि

0 नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जताया गहरा शोक, कहा- देश ने एक और शूरवीर को खो दिया
0 प्रधान कार्यालय पर दो मिनट का रखा गया शोक सभा, पालिका के अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
मिर्जापुर। 
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल गुरुवार की सुबह लालडिग्गी स्थित पालिका कार्यालय में तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुये देश के पहले सीडीएस विपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत तेरह अन्य की आकस्मिक मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
     नपाध्यक्ष ने पालिका के तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर देश के शूरवीर समेत हादसे में शहीद हुये सभी लोगो को श्रद्धांजलि दी। नपाध्यक्ष ने कहा देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
सीडीएस बिपिन रावत ने देश की तीनों सेनाओं का आधुनिकीकरण करने में विशेष योगदान दिया। सर्जिकल स्ट्राइक समेत कई अन्य मोर्चे पर सीडीएस बिपिन रावत ने अपनी काबिलियत के दम पर देश का गौरव बढ़ाया था।
    सीडीएस बिपिन रावत के जाने से जो खालीपन आया है, उसे कोई नही भर सकता है। देशवासी कभी भी उनके गौरव गाथा को भूल नही सकते। इतिहास के पन्नो पर सीडीएस विपिन रावत का नाम अमर हो गया है।
   इस मौके पर सभासद अलंकार जायसवाल, लवकुश दुबे, रुद्रेश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, जलकल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा, बालगोविंद अग्रवाल, अनिल जायसवाल, संजय पटेल, अवधेश यादव, निशात श्रीवास्तव, रविकर सिंह पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!