क्राइम कंट्रोल

चोरी की मोबाइल के साथ जहरखुरान गिरफ्तार

मिर्जापुर। 
आज दिनांक 09.12.21 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री सिद्धार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज/कानपुर कमरुल हसन के द्वारा ट्रेनों मे बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को थाना जीआरपी मिर्जापुर के थाना प्रभारी उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह के निर्देशन में उ0नि0 राजबीर सिंह यादव प्रभारी चौकी जीआरपी राबर्टसगंज मय हमराह हे0का0 साहबलाल यादव व हे0का0 रामचरन यादव व आरपीएफ के एएसआई जयप्रकाश साह व द्वारा चेकिंग मैं लगे थे।

इस दौरान रेलवे स्टेशन चोपन के प्लेटफार्म नं0- 1 उत्तरी छोर पर बने लैट्रीन रूम के सटे उत्तर तरफ बने चबूतरे, दिनांक 09.12.21 को समय 06.25 बजे एक शातिर चोर अभि0 विजय कुमार पुत्र रामबचन भारती निवासी लालगंज थाना चोपन जिला सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । अभि0 विजय उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 77/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल एक अदद मोबाइल रेडमी 9ए रंग नीला का जिसका IMEI No. 869514051000107 व 869514051000115 बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभि0 विजय उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया।

अभियुक्त का नाम/पता
1. विजय कुमार पुत्र रामबचन भारती निवासी लालगंज थाना चोपन जिला सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष
अनावरित अभियोग-
1- मु0अ0सं0 77/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
माल बरामदगी का विवरण-
मु0अ0सं0 77/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल एक अदद मोबाइल रेडमी 9ए रंग नीला का जिसका IMEI No. 869514051000107 व 869514051000115
बरामद शुदा माल की कीमत- लगभग 15,000/- रूपये
अपराध करने का तरीका- स्टेशन के वेटिग एरिया मे चोरी करना

गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि0 रावीर सिंह यादव प्रभारी चौकी जीआरपी राबर्ट्सगंज
2. हे0का0 रामचरन यादव चौकी जीआरपी चोपन
3. हे0का0 साहबलाल यादव चौकी जीआरपी चोपन
4- आरपीएफ एएसआई जयप्रकाश साह पोस्ट चोपन
5- आरपीएफ का0 रामराज तिवारी पोस्ट चोपन

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!