0 उभरते सितारे थीम पर सेमिनार का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने की श्रंखला में सिडबी, एक्विजम बैंक के सहयोग से उभरते सितारे थीम पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
उपायुक्त उद्योग बी0के0 चैधरी, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र मीरजापुर द्वारा सेमिनार में उपस्थित अधिकारियों निर्यातको, तथा औद्योगिक संगठनो के प्रतिनिधियो का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि यहाॅ पर कालीन दरी एवं पीतल के बर्तन का अच्छा कार्य व निर्यात होता है इन बैंको के सहयोग से निर्यात को काफी सहायता मिलेगी और इसके अलावा कृषि के क्षेत्र में निर्यात को बढ़ाने में भी सहयोग मिलेगा।
उन्होने कृषि एवं औद्यानिक क्षेत्र में उत्पादित होने वाले फसलो यथा ड्रैगन फ्रूड, टमाटर, हरी मिर्च, केला जैसे उत्पादो को भी यदि मार्गदर्शन दिया जाय तो इनको भी निर्यात को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा तथा इनकी आमदनी को निर्यात के माध्यम से बढ़ाया जा सकता हैं। सिडबी के मो0 जफर द्वारा अपनी योजनाओं के साथ अवगत कराया गया कि उभरते सितारे माह फरवरी 2020 में ऐसी निर्यातक इकाईयों को सुविधा प्रदान करने के लिये संचालन किया गया जिसके द्वारा अभी निर्यात प्रारम्भ किया गया हैं।
इण्डिया एक्विजम बैंक के धमेंन्द्र सचान द्वारा अपनी योजनाओ के साथ अवगत कराया गया कि बैंक न सिर्फ वित्त पोषण बल्कि हस्तशिल्पियों तथा स्वयं सहायता समूह के लिये सलाहकार के रूप में भी कार्य करता है।
सेमिनार में परियोजा निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, उपायुक्त श्रम रोजगार मो0 नफीस, मो0 जफर सिडबी बैंक, धमेन्द्र सचान जी0एम0 एक्विजम बैंक, सुनील कुमार शाखा प्रबन्धक ई0सी0जी0सी0, जगदीश डीजीएफटी के अलावा जिले के कालीन एवं पीतल बर्तन के निर्यातक उपस्थित रहें।
अन्त में उपायुक्त उद्योग बी0के0 चौधरी ने निर्यातको से आग्रह करते किया कि निर्यात के सम्बन्ध में बहुत सारी सुविधायें सरकार दी जा रही हैं उसका लाभ अधिक से अधिक उठाये। सेमिनार में निर्यातको तथा सम्बन्धित बैंक के अधिकारियो को धन्यवाद देते हुये सेमिनार का समापन किया गया।