० महामारी के दौरान गरीब परिवारों को लाभ पहुचाने के लिये मार्च तक बढ़ायी थी योजना
० अब उत्तर प्रदेश में पांच की जगह दस और अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा सत्तर किलो अनाज
० राशन दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी मिलेगा मुफ्त
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल रविवार की सुबह नगर के रमईपट्टी वार्ड पहुँचे।जहां देहात कोतवाली रोड स्थित कोटेदार की दुकान संख्या अठारह के लाभार्थियों को नपाध्यक्ष ने सरकार द्वारा मार्च तक चलायी जा रही मुफ्त राशन योजना के तहत लाभार्थियों में राशन का वितरण किया। नपाध्यक्ष ने कहा कि महामारी के दौरान कई गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई थी, जिनको राहत पहुँचाने की दृष्टि से पूरे देश मे लगभग अस्सी करोड लोगो को नवंबर तक मुफ्त राशन वितरण किया गया था।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार की ओर से राशन वितरण की योजना को बढ़ाकर मार्च तक कर दिया, जिसके अंतर्गत तमामं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ गरीब परिवारों तक पहुँचाया जा रहा है।
नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार ने अब डबल राशन वितरण करने की घोषणा की है, जिसके तहत कार्डधारकों को पांच किलो की जगह अब दस किलो अनाज एवं अंत्योदय कार्डधारकों को पैंतीस किलो की जगह सत्तर किलो अनाज मिलेगा। नपाध्यक्ष ने कहा कि इसके साथ ही सुबे की सरकार द्वारा मुफ्त में दाल,तेल और नमक भी दिया जायेगा।
कहा कि पहले की सरकारों में खाद्यान्न घोटाले होते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस भ्रष्टाचार को खत्म कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुँचाया है। इस मौके पर सभासद राजेश सोनकर, कुँवर साहू, दुकान दार राजन, अश्वनी विश्वकर्मा, अमल सोनकर, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार राहुल आदि लोग उपस्थित रहे।
इसी तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत रविवार सुबह घंटाघर स्थित पावर हाउस के बगल में भगवान दास यादव के कोटे की दुकान पर भाजपा जिला अध्यक्ष भूषण सिंह ने उद्घाटन किया। धन्यवाद ज्ञापन श्यामसुंदर केसरी कार्यक्रम संयोजक/जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने किया।