मिर्जापुर।
रविवार को प्रत्येक माह की भांति इस माह भी जिला स्तरीय मासिक बैठक पटेल चौक भरूहना कार्यालय पर आहूत की गई, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने किया एवं बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल उपस्थित रहे। संचालन युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल ने किया।
बैठक में बूथ स्तर तक संगठन की समीक्षा, विधानसभा 2022 के चुनाव के विषय में वार्ता एवं चुनाव में जनता के वर्तमान रुख के विषय में अपने अपने विचार व्यक्त किए। मिर्जापुर जनपद में निवास करने वाले राष्ट्रीय प्रदेशिक पदाधिकारी जिनको प्रदेश से विधानसभा प्रभारी नियुक्त नहीं किया गया है, वह किसी जोन की जिम्मेदारी लेते हुए जोन को व्यवस्थित करें तथा बूथ स्तर पर निगरानी करें और जो जोन ले रहे है वह नोट भी करावे और 15 दिसंबर 2021 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के पुण्य तिथि को अपनी मीटिंग के साथ विधानसभा वाइज विधानसभा अध्यक्ष मनावे तथा उस विधानसभा के प्रदेश द्वारा नियुक्त प्रभारी को अवश्य बुलावें।
2022 चुनाव को देखते हुए उसी विधानसभा में कार्य करें। मुख्य अतिथि श्री पटेल ने कहा कि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन (12947/12948) अब विंध्याचल एवं मीरजापुर स्टेशन पर भी रुकेगी। अजीमाबाद एक्सप्रेस के मीरजापुर में रुकने से जनपद के व्यापारियों व मीरजापुर सहित पड़ोसी जिलों के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। मां विंध्यवासिनी का दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। यही सब बातें लेकर जनता के बीच जाना चाहिए और चट्टी चौराहे पर वार्ता करें।
बैठक में नए सदस्य शैलेश उपाध्याय पुत्र हरी प्रसाद उपाध्याय अनंतराम पट्टी मिर्जापुर ने मंत्री जी के कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। क्रिति केसरी, ज्ञानशीला सिंह रामवृक्ष बिंद, दुर्गेश पटेल, जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, का०जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, शिक्षक मंच राजकुमार पटेल, राधेश्याम पटेल, संजय उपाध्याय, विजय शंकर केसरी, धनंजय सिंह पटेल, निशा बिंद, विनोद गिरी, अरुणेश कुमार पटेल, संतोष विश्वकर्मा, सुरेश पटेल, शंकर सिंह चौहान, रतन जायसवाल, डॉक्टर चेत नारायण सिंह पटेल, सियाराम मौर्या, सदानंद सिंह, श्रवण कुमार मौर्य, मनीष सिंह पटेल, रवि शंकर पटेल, गौरव पटेल, कृपाशंकर सिंह, शेषमणि बिंद, माता प्रसाद गौड़, अजय कुमार पाठक, श्याम कुमार दुबे, श्रीमती रीना रंजन, राजेश कुमार मौर्य, मनोज कुमार बिंद, उमा शंकर सोनी, कृपाशंकर शुक्ला, एखलाख खान, श्रीमती शांति देवी, जयदेवी, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती मीरा देवी पांडे, अजोरा देवी, कैलाशी देवी, श्रीमती शरावती, नीलू देवी, उर्मिला देवी, पार्वती देवी, माधुरी देवी, भावना सिंह, पार्वती, सुमिता देवी, शाहबाज खान आदि अनेक लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।