जन सरोकार

सर्वहारा समाज की सेवा करना पुनीत का कार्य: विनीत सिंह

सक्तेशगढ़।

सक्तेशगढ़ के न्याय पंचायत, तेन्दुआकला के कुल 11 ग्राम पंचायतों से 15-15 गरीब विकलांग, असहाय विधवाओं व वृद्धजनों मे कुल 165 कम्बल उच्च माध्यमिक विद्यालय नुनौटी के प्रांगण में वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्यामनारायण सिहं उर्फ विनीत सिहं (पूर्व विधान परिषद सदस्य, उत्तर प्रदेश शासन) व अति विशिष्ट अतिथि राजबहादुर सिहं, (मंडल अध्यक्ष, भा. ज. पा. सक्तेशगढ़) एवं इंश पटेल (ब्लाक अध्यक्ष, प्रधान संध राजगढ़), विशिष्ट अतिथि, जयशंकर राय (चौकी इंचार्ज सक्तेशगढ़) तथा कार्यक्रम अध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह (ब्लाक प्रमुख, राजगढ़), ग्राम प्रधान, नुनौटी, व बरगवां, व गोबरदहां, व मड़फां, तथा पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, राजेन्द्र प्रसाद सिहं व संस्था के प्रबन्धक रामेश्वर सिहं द्वारा संयुक्त रूप से, मॉ सरस्वती जी के प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

समस्त मुख्य व अति विशिष्ट व विशिष्ट व अन्य अतिथियों को पुष्पहार पहनाकर जय सिहं द्वारा व अंगवस्त्र भेंट कर धनंजय सिंह द्वारा एवं देवी देवताओं के प्रतिक चिन्ह देकर संस्था के प्रबन्धक  रामेश्वर सिहं द्वारा सम्मानित किया गया।‌‌

पंचायत तेन्दुआकला के उपस्थिति समस्त सम्मानित ग्राम प्रधान बन्धुओं को, तथा समस्त सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य गणों को, पुष्पहार व अंगवस्त्र व संस्था का मोमेन्टो देकर, मुख्य अतिथि, श्रीमान् विनीत सिहं जी, व कार्यक्रम अध्यक्ष, श्रीमान् गजेन्द्र प्रताप सिंह जी, के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में संस्था के, धर्मराज यादव, रविन्द्र यादव, सन्तोष यादव, दशरथ भारती, धर्मेन्द्र कुमार, प्यारे चौहान, चन्द्रबली, शिवकुमार, रामकिसुन, राजेश सोनी, अजीत सिहं, आदि, के साथ – साथ राजगढ़ से चल कर आयें, श्रीमान् सुजीत कुमार मौर्य व प्रदीप कुमार मौर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य, तथा ग्रा. पं. नुनौटी के संभ्रान्तगण भी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!