मिर्जापुर।
29 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय आयोजन के लिए जनपद स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चार टीमो के लघु शोध पत्र चयनित किये गए थे।जिनके लघु शोध पत्र की पीडीएफ फ़ाइल 23 नवम्बर तक राज्य आयोजन समिति के पास भेजी गई, जिनका रिजल्ट आज ऑन लाइन मौखिक प्रस्तुति कारण के लिए घोषित किया गया।
सीनियर वर्ग में ओनम सिंह गुरु नानक इंटर कॉलेज, रितिक विश्वकर्मा अहरौरा, जूनियर वर्ग में पार्थ शुक्ल लायंस स्कूल मिर्ज़ापुर चयनित किये गए। बाल वैज्ञानिक अपना मौखिक प्रस्तुतिकरण 19 दिसम्बर को वैज्ञानिको के समक्ष ऑन लाइन प्रस्तुत करेगे।
इस आशय की सूचना देते हुए जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों से कुल जिला स्तर पर 148 प्रोजेक्ट चयनित किये गए,अर्थात प्रत्येक जनपद से 4 प्रोजेक्ट चयनित किये गए थे।
19 दिसम्बर को चयनित बाल वैज्ञानिक अपना लघु शोध पत्र ऑन लाइन वैज्ञानिको के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।जिसमे से 22 लघु शोध राष्ट्रीय स्तर के बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया जाएगा। जनपद के चयनित 3 टीम के बाल वैज्ञानिको को जिला आयोजन समिति के सदस्यों ने बधाई एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की।