मिर्जापुर

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया ट्रक,चालक की उपचार के दौरान मौत

० खलासी की हालत गंभीर मंडलीय अस्पताल में चल रहा उपचार

लहगंपुर/मिर्जापुर।
लालगंज थाना क्षेत्र के तिलांव पुलिस चौकी अंतर्गत लालगंज हलिया मार्ग के बरापुर गांव में मंगलवार प्रात: मऊ जिले से मध्यप्रदेश जा रहा ट्रक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। हादसे में ट्रक चालक की मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं मंडलीय अस्पताल में भर्ती सहचालक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

मऊ जिले के मधवारा से मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बालू लादने के लिए जा रहा ट्रक मंगलवार भोर में हलिया लालगंज मार्ग स्थित बरापुर गांव में अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराते हुए सड़क किनारे शीशम के पेड़ में जा भिड़ा जिसमें सवार चालक प्रमोद यादव 25 निवासी मधवारा जिला मऊ व सहचालक सोनू 18 निवासी मधवारा मऊ गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी तिलांव धर्मराज भार्गव ने एंबुलेंस सेवा को फोनकर गंभीर रूप घायल चालक व खलासी को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल चालक प्रमोद यादव की मंडलीय अस्पताल में मौत हो गई। खलासी की हालत नाज़ुक बताई जा रही है जिसका उपचार मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

चौकी प्रभारी धर्म राज भार्गव ने बताया कि मऊ जिले से मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बालू लादने के लिए जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराते हुए सड़क किनारे शीशम के पेड़ में जा भिड़ा जिसमें चालक व खलासी गंभीर रूप घायल हो गए दोनों को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल भिजवाया गया है। जहां गंभीर रूप से घायल चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल सहचालक सोनू गौड़ का उपचार मंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है संभवतः चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। घटना की सूचना ट्रक मालिक व परिजनों को दे दी गई है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!