पडताल

मुख्य सचिव नेे वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा राष्ट्रीय जल मार्ग-1 पर निर्माणाधीन मल्टीमॅाडल टर्मिनल फ्रेट विलेज के प्रगति की ली जानकारी

मीरजापुर। 

राष्ट्रीय जल मार्ग-1 पर निर्माणाधीन मल्टीमॅाडल टर्मिनल फ्रेट विलेज तथा गाजीपुर टर्मिनल परियोजना हेतु भूमि के क्रय/अधिग्रहण के कार्यो की समीक्षा के सम्बन्ध में मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में सम्बन्धित जनपदो के जिलाधिकारी से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहूत कर जानकारी ली गयी।

बैठक में मुख्य सचिव के द्वारा भारतीय अन्र्तदेशीय जल मार्ग प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल मार्ग-1 प्रयागराज से हलदिया कुल 1620 किलोमीटर पर निर्माणाधीन मल्टीमाॅडल टर्मिनल/फ्रेट विलेज तथा गाजीपुर टर्मिनल परियोजनाओ हेतु भूमि के क्रय अधिग्रहण के सम्बन्ध में भूमि के खातेदारो से उनकी सहमति से भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रियाधीन कार्यवाही में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

एन0आई0सी0 मीरजापुर में अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल, द्वारा बताया गया कि फ्रेट विलेज हेतु जनपद मीरजापुर के ग्राम रसूलागंज की कुल वांछित भूमि 11.643 हेक्टेयर के सापेक्ष अद्यतन भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रगति पर हैं।

बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार वर्मा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 पंकुज कुमार उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!