मिर्जापुर।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूएन सिंह द्वारा छह सदस्यीय विभागीय टीम गठित कर जेल के समस्त बंदीयो का क्षय रोग एवं एचआईवी रोग की जांच हेतु निर्देश जारी किया।
जारी निर्देश के तहत, क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा जेल अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र तथा डिप्टी जेलर सुभाष सिंह से सहयोग लेते हुए अपने अन्य टीम सदस्यों के साथ जेल के प्रत्येक बैरक के बंदियों से संपर्क किया।
इस दौरान उन्हें टीबी रोग के प्रति जागरूक कराने के दौरान, रोग के संपूर्ण लक्षणों से वाकिफ कराते हुए, टीबी रोगियों के प्रति शासन स्तर से दी जा रही सभी सुविधाओं के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराकर टीबी रोगी खोजने का प्रयास किया।
तदुपरांत जेल में टीबी के प्राप्त सात संदिग्ध रोगियों का जांच भी कराया गया, जो जांचोपरांत नेगेटिव पाए गए। आयोजित दो दिवसीय शिविर में विभागीय टीम द्वारा टीबी के साथ-साथ जेल की 124 कैदियों का एचआईवी रोग संबंधी जांच भी किया गया, जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए।
शिविर के दौरान क्षय विभाग के दुर्गेश कुमार रावत, अवध बिहारी कुशवाहा, अखिलेश कुमार पांडे, एचआईवी विभाग देख रहे जेड अहमद, शैलेंद्र वर्मा आयोजन को पूर्ण कराने में सराहनीय सहयोग प्रदान किए।