घटना दुर्घटना

गौ संरक्षण केंद्र पर हजारों की चोरी, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

हलिया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के गौ संरक्षण केंद्र पर कार्य के लिए रखे गए सामान की चोरी हो गई। हथेड़ा गांव में जिला पंचायत द्वारा गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा था कुछ दिनों से कार्य बंद था। शुक्रवार अपरान दो बजे जब कार्य प्रारंभ कराने के लिए पहुचे कार्य प्रभारी तो हथेड़ा गौ संरक्षण केंद्र के बाउंड्री के अंदर घुस कर चोरों द्वारा भूसा घर का ताला तोड़कर निर्माण कार्य के लिए रखां सामग्री जिसमें लोहें के एंगल ,कंक्रीट टीन सेट ,लेबरों को भोजन बनाने के लिए रखां गैस चूल्हा आदि सामान चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। पीड़ित राजकुमार उपाध्याय ने हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

डिप्टी सीएमओ डा0 वीके पंकज के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया

चुनार चचेरी मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड 19 ओमीक्रान को देखते हुए डिप्टी सीएमओ डा० वीके पंकज के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया गया इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ वीके पंकज,चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुदीप सिंह, डा वर्मा, डा श्रवण, डा शिवेंद्र , डा संजीव आदि मौजूद रहे।

गौ संरक्षण केन्द्र पर रखे गए निर्माण सामग्री पर चोरों ने किया हाथ साफ, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

ड्रमंन्डगंन्ज/हलिया

थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में बनाए जा रहे गौ संरक्षण केंद्र पर कार्य के लिए रखे गए निर्माण सामग्री पर मौका पाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। हथेड़ा गांव में जिला पंचायत द्वारा गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है कुछ दिनों से कार्य बंद होने पर चोरों ने मौका पाकर रखी गई निर्माण सामग्री सहित अन्य सामाग्रियों पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार दोपहर दो बजे जब कार्य प्रारंभ कराने के लिए पहुंचे कार्य प्रभारी ने देखा कि हथेड़ा गौ संरक्षण केंद्र के बाउंड्री के अंदर घुस कर चोरों द्वारा भूसा घर का ताला तोड़कर निर्माण कार्य के लिए रखी सामग्री जिसमें लोहें के एंगल ,कंक्रीट टीन शेड , श्रमिकों को भोजन बनाने के लिए रखा गैस चूल्हा बर्तन आदि सामान गायब है।सामान चोरी होने पर गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य करवा रहे पीड़ित राजकुमार उपाध्याय ने हलिया थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की टीम ने अवैध शराब के अड्डो पर मारा छापा, एक गिरफतार

राजगढ़।
सीओ अजय राय व मड़िहान थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के अवैध शराब के अड्डो पर भारी पुलिस बल द्वारा शुक्रवार को छापेमारी की गई।जिसमे एक अबैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।
क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है। परन्तु अवैध नशा कारोबारियों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है। स्थानीय पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर वर्षों से अवैध नशा के धंधे को अंजाम दे रहे नशा माफियाओं पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।जबकि नशे की जद में आकर न केवल क्षेत्र के युवा बर्बाद हो रहे हैं बल्कि सामाजिक बुराइयां भी बढ़ रही हैं।जिसपर लगाम लगाने के लिए राजगढ़ चौकी प्रभारी अमरजीत चौहान दर्जनों पुलिस कर्मियों के साथ शुक्रवार को अचानक कंजड़ बस्ती में घुसे और जगह जगह गड्ढे में रखे लगभग 150 किग्रा लहन नष्ट किया। तथा 10लीटर अवैध देशी शराब के साथ शिवशंकर पुत्र चरन सिंह को गिरफतार कर लिया। पुलिस टीम को देखते ही कंजड़ बस्ती में अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान चौकी प्रभारी ने कंजड़ बस्ती के लोगों को आगाह करते हुए चेताया कि अगर देशी शराब बनाने की सिकायत मीली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।परन्तु बार बार छापेमारी के बाद भी अबैध नशा के कारोबार बन्द नही हो पा रहा है।जो एक पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़ा कर रहा है।

कुदारन चौराहे के पास कार व मोटरसाइकिल की टक्कर, एक घायल, गंभीर

इमिलिया चट्टी( मिर्जापुर)
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित कुदारन चौराहे के पास कार व मोटरसाइकिल की टक्कर की सुचना मिली मैके पर पहुची पुलिस घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरोरा लाया गया हालत गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया अहरौरा पुलिस ने क अन्तर्गत कुदारन चौराहा के पास बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर स्वीफ्ट डिजायर कार व मोटरसाइकिल UP 65 BZ 3306 चालक दीपक कुमार पुत्र स्व0 राम जी उम्र करीब 21 वर्ष, दिलीप कुमार पुत्र ओम प्रकाश व संतोष कुमार पुत्र स्व0 राम जी निवासीगण निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर का एक्सीडेंट हो गया । सूचना पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलो को एम्बुलेंस से ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया व स्वीफ्ट डिजायर कार को कब्जे मे लेकर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।

मीरजापुर। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित कूदारन चौराहा के समीप ब्रेकर के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रही तेज कार,बाइक के साइड लेने के कारण कार अनिंयत्रित होकर सामने रखी बालू में जा टकराई जिससे कार में बैठे तीन लोग में से एक युवक संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय रामजी उम्र 25 वर्ष निवासी डोहरी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहूंचे एसआई कमलेश कुमार व एसआई मोती लाल यादव मय फोर्स मौके पर पहुचंकर कार में फसे कार चालक दीपक कुमार पुत्र कैलाश नाथ उम्र21 वर्ष, दिलीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश 24 वर्ष,चालक के बगल में बैठे सन्तोष कुमार स्वर्गीय रामजी उम्र25 वर्ष निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर। और बाइक सवार अशलम अली पूत्र सहाबुद्दीन,बादल पटेल पुत्र सुरेश कुमार,मयंक पटेल पुत्र मुन्नु पटेल निवासी बड़भुइली थाना अदालहाट मीरजापुर। को पुलिस अहरौरा सीएचसी ले आई जहाँ पर सन्तोष कुमार पुत्र स्वर्गीय रामजी की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। और बाइक पे बैठे तीन युवक को हल्का उपचार करके पुलिस थाने ले आई।

ब्लाक सभागार में शहीद सीडीएस बिपिन रावत को दी गयी श्रद्धांजलि।

राजगढ़।
स्थानीय विकास खंड ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को प्रधान संघ की मासिक बैठक में देश के प्रथम रक्षा प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत समेत उनकी पत्नी एवं उनके साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सभी साथियों को भावपूर्व श्रद्धांजलि दी गई। प्रधान संघ के अध्यक्ष इंस पटेल ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर तीनों सेनाओं के कुशल नेतृत्वकर्ता और दुश्मन देशो को कड़े संदेश देने वाले व्यक्ति थे। बैठक में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान विद्याशंकर सिंह, महेश प्रसाद, आशीष जायसवाल, बृजेश कुमार यादव,नंदलाल यादव,कमलेश पाल, भूपेंद्र सिंह,अजय प्रजापति,राजकुमार,गुलाब मौर्य, अमरजीत यादव, यशपाल, जंग बहादुर सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारा धक्का, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

ड्रमंडगंज।
हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज पुलिस चौकी अंतर्गत रतेह गांव में स्थित पेट्रोल पंप के पास में ड्रमंड गंज की तरफ से आ रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर चालक ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए रतेह चौराहा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक लेकर आएं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बबुरा कला गांव निवासी शशि देव मिश्र (50) शुक्रवार शाम 7:30 बजे के लगभग ड्रमंडगंज की तरफ से आ रहे थे कि हलिया की तरफ से जा रहा अज्ञात ट्रैक्टर चालक जोरदार धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने रतेह चौराहा स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
घायल बाइक सवार शशि देव मिश्रा ड्रमंडगंज दुर्जनीपुर स्थित रामानुज डिग्री कॉलेज में पुस्तकालय प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!