क्या आप कैंसर पीड़ितों की मदद की चाह रखते हैं, तो टैलेंट हंट प्रतियोगिता में करें प्रतिभाग
० कैंसर पीड़ितों को समर्पित होगा इनरव्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर द्वारा आयोजित टैलेंट हंट कार्यक्रम
० डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, सलाद डेकोरेशन, रंगोली, क्रिसमस केक डेकोरेशन, क्रिसमस टेबल डेकोरेशन की होगी प्रतियोगिता
मिर्जापुर।
इनरव्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर के तत्वावधान मे 22 दिसंबर दिन बुधवार को अमायरा बैंक्विट हॉल लोहिया तालाब में टैलेंट हंट का कार्यक्रम होने जा रहा है। यह कार्यक्रम पूरी तरह से कैंसर पीड़ितों को समर्पित होगा। दर असल क्लब की अध्यक्ष अपराजिता सिंह ने जनपद में किसी सामाजिक संस्था द्वारा पहली बार कैंसर पीड़ितों के सहयोग के लिए कार्यक्रम किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आने वाले राशी से कैंसर पिंड़ितो का सहयोग किया जाएगा।
समाज के विभिन्न वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार के कंपिटिशन आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, सलाद डेकोरेशन, रंगोली, क्रिसमस केक डेकोरेशन, क्रिसमस टेबल डेकोरेशन की प्रतियोगिता होगी।
प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क ₹200 रखी गयी है। अध्यक्ष अपराजिता सिंह ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, (स्त्री पुरुष) सभी भाग ले सकते हैं। एक व्यक्ति एक से अधिक प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकता है। यहां प्रतियोगिताएं पांच वर्गों में आयोजित की जा रही हैं, जिसमें 8 से 12 वर्ष, 13 से 17 वर्ष, 18 से 39 वर्ष, 40 से 55 वर्ष, 56 से 70 वर्ष आय वर्ग है।
इन सभी प्रतियोगिताओं के लिए प्रतियोगियों को एक फॉर्म खरीदना पड़ेगा। फॉर्म के पीछे कंपिटिशन की विस्तृत जानकारी दी गई है। फार्म प्राप्त करने के लिए डैफोडिल पब्लिक स्कूल नारघाट, डैफोडिल पब्लिक स्कूल संकट मोचन, डैफोडिल पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब, विशंभर स्टेशनरी एंड बुक डिपो मुसफ्फरगंज, अंकल्स फूड कॉर्नर, ओपस इंटरनेशनल स्कूल (अनगढ़), स्वास्तिक मार्बल्स (बदली कटरा), ग्लोबस कॉलेज
(किशुन प्रसाद की गली) और कृष्ण अलंकार मंदिर चौबे टोला पर संपर्क किया जा सकता है।