चुनार (मिर्जापुर)।
समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण की जयन्ती समारोह का आयोजन शिवशंकरी धाम स्थित सभागार में किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक जगदम्बा सिंह पटेल ने कहा कि देश के पाचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह देश के आजादी की लड़ते हुए किसानों के हित में भी लडा़ई लड़ते रहे।
राजनेता से अधिक इनकी पहचान एक किसान नेता के रुप में थी।एक ईमानदार नेता के रुप में चौधरी चरण सिंह की एक अलग पहचान थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा की किसान विरोधी सरकार का सफाया करने के लिए हमें मजबूती से जनता के बीच में जाने की जरुरत है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और सपा नेता रामराज सिंह पटेल ने कहाकि देश को चौधरी चरण सिंह जैसे प्रधानमंत्री की जरुरत है। चौधरी चरण सिंह की असली पहचान किसान नेता के रुप में थी।किसानों के हित के लिए चौधरी चरण सिंह सदैव प्रयत्नशील रहे। चौधरी चरण सिंह चाहते थे कृषि को उद्योग का दर्जा मिले लेकिन कांग्रेस के विश्वासघात के चलते चौधरी चरण सिंह बहुत कम समय तक प्रधानमंत्री रहे।
जयन्ती समारोह को सपा नेत्री वन्दना पटेल, अरुण सिंह पटेल, सुरेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, रामजनम बियार, सुशील यादव, कल्लू खान, नसीम अंसारी, लालब्रत यादव, सुरेश सिंह, स्वामी रमेश सिंह, मुकेश सिंह, अपरबल सिंह, लालब्रत यादव, अनिल यादव ने सम्बोधित किया।अध्यक्षता दौलत सिंह तथा संचालन सुरेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान धीरेन्द्र सिंह, शिवपूजन यादव, सुधांशु पटेल, जितेन्द्र गुप्ता, अली जामिन खान, रामनरेश सिंह, तुफानी यादव, रामभरोस मौर्या आदि रहे। रालोद कैम्प कार्यालय शिवशक्तिपुरम कालोनी महुवरिया मिर्जापुर में भी चौधरी साहब के चित्र पर माल्यार्पण व सपरिवार हवन पूजा कर मनाया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भोला यादव, जावेद आलम, विकास मालवीय, त्रिलोकी नाथ प्रजापति एडवोकेट, इरफान अली, सौरभ श्रीवास्तव, मोनू गौड़, राजेश गुप्ता, सतीष अग्रहरी, सर्वेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश पटेल, प्रीतम वर्मा, हरिओम कसेरा व चौधरी साहब के अन्य अनुयायी रहे।