जन सरोकार

डीएम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की

0 कार्यो में तेजी लाते हुये पूर्ण कराने का दिया निर्देश

0 कलस्टर योजनान्तर्गत नहरो की सील्ट सफाई के सत्यापन का दिया निर्देश

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में श्यामा प्रसाद मुर्खजी रूर्बन मिशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड पटेहरा एवं हलिया कलस्टर योजना के तहत कराये जा रहे विभिन्न कार्यो के प्रगति की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण कलस्टर का सृजन ग्रामीण क्षेत्रो में व्यापक बदलाव लाना है इससे सम्बन्धित क्षेत्र का सम्रग विकास और एकीकृत एवं समावेशी ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेग अतएव अधिकारी योजनान्तर्गत कार्यो को तेजी से पूर्ण कराये ताकि ग्रामीणो को इसका लाभ मिल सकें।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी विभागो को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्यो में तेजी लाते हुये कार्य पूर्ण कराते हुये भुगतान की भी कार्यवाही समय से सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि कार्यो के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय, गुणवत्ता खराब पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

अधिशाषी अधिकारी सिरसी के द्वारा नहरो की सफाई के उपरान्त परियोजना निदेशक डी0आर0ए0 के समक्ष भुगतान हेतु बिल प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी ने कहा कि कराये गये कार्यो का सत्यापन कराने के बाद प्रस्तुत किया जाय। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायतो में सोशल इंफ्रास्टेक्चर हेतु कुल 12 कार्यो में से 10 का सत्यापन कराया जा चुका है।

हलिया में स्ट्रीट वेंडर जोन, माकेटिंग सेंटर के सम्बन्ध में परियोजना निदेश डी0आर0डी0ए0 के द्वारा बताया गया कि मुख्य विकास अधिकारी एवं विभागीय अधिकारियो के द्वारा आरकीटेक्ट के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया। परन्तु अभी तक प्राकलन अभी तक अप्राप्त है। अधिशाषी अधिकारी आर0ई0डी0 को निर्देशित किया गया कि तत्काल उपलब्ध कराये।

बांस प्लांटेशन के सम्बन्ध में जिला उद्यान अधिकारी को एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। स्कूलो का उच्चीकरण, मिनी बस स्टेशन, सम्पर्क रोड आदि के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग को कार्य में प्रगति लाने के साथ ही जियो टैगिंग करने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी पटेहरा कला एवं हलिया को निर्देशित करते हुये कहा गया कि अपने-अपने कार्यो में प्रगति लाते हुये एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता सिरसी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!