जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत प्राप्त पत्रावलियो का किया समीक्षा
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुयी मृत्यु से अनाथ बच्चो के जीवन यापन करने एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्राबेशन कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रो को जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कर जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार द्वारा आवेदन पत्रो की समीक्षा की गयी। बैठक में 19 आवेदन पत्र कोविड बीमारी एवं 26 आवेदन पत्र नान कोविड से मृत अभिभावको के परिजनो द्वारा उनके अनाथ बच्चो के पालन पोषण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे।
समिति के विचारोपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्राप्त आवेदन पत्रो को एक बार सत्यापन करा लिया जाय तदुपरान्त अगली बैठक सत्यापन रिपोर्ट के साथ पत्रावलियाॅ प्रस्तुत की जाय ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ योजना का लाभ सम्बन्धित को दिया जा सकें। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि योजना का उद्देश्य अनाथ बच्चो को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके जिससे वह अपना भरण पोषण आसानी से कर सके एवं उन्हे किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। बैठक में बाल एवं संरक्षण अधिकारी रमेश कुमार, जिला बेसि शिक्षा अधिकारी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराने का निर्देश
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने आगामी विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 के परिपेक्ष्य में थर्मल स्कैनर की उपलब्धता के निर्देश अधिकारियो को दिया है। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर को निर्देशित करते हुये कहा कि अधीनस्थ विभाग में उपलब्ध थर्मल स्कैनर से सम्बन्धित सूचना निर्धारित प्रारूप पर मांगी गयी थी।
परन्तु अभी तक सूचना प्राप्त नही करायी गयी है। उन्होने कहा कि थर्मल स्कैनर से सम्बन्धित सूचना दो दिवस के अन्दर जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। समय से सूचना प्राप्त न होने की दशा में कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
दिनांक 26 दिसम्बर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक 10 दिवसीय स्टाम्प अदालत का होगा आयोजन
सहायक आयुक्त स्टाम्प कृष्ण कुमार यादव ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि आयुक्त स्टाम्प उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में स्टाम्प वादो के त्वरित निस्तारण हेतु प्रदेश में दिनांक 26 दिसम्बर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक 10 दिवस हेतु विशेष स्टाम्प अदालत लगाया जायेगा।
इसके अन्तर्ग जनपद में चल रहे स्टाम्प वादो को उनमें निहित स्टाम्प शुल्क की अदायगी किये जाने पर कम से कम अर्थदण्ड लगाते हुये निस्तारित किया जायेगा। इसी क्रम में जनपद मीरजापुर में भी स्टाम्प न्यायालयो में योजित स्टाम्प वादो का भी विशेष अदालत का का आयोजन उपरोक्त तिथियों में किया गया हैं।
0 मीरजापुर से 200 युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा लखनऊ किया गया रवाना
मीरजापुर। प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन/ टेबलेट वितरण का कार्यक्रम जनपद लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित हैl जिसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत युवाओं को स्मार्टफोन/ टेबलेट का वितरण किया जाएगा lयह कार्यक्रम भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम लखनऊ में होगा l इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी महाविद्यालयों में किये जाने के निर्देश दिए गए हैं l जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के दिशा-निर्देशन में जनपद मिर्जापुर में जीडी बिनानी महाविद्यालय, केबीपीजी कॉलेज, कमला महेश्वरी महाविद्यालय तथा जनपद के विभिन्न तहसीलों में स्थित राजकीय महाविद्यालय एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किए जाने हेतु व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैंl
इनमें से सूचना विभाग द्वारा मिर्जापुर शहर में स्थित महाविद्यालयों में कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु व्यवस्था की गई हैl इसके अलावा जनपद के समस्त डिग्री कालेजों में भी लाइव प्रसारण के लिए समधित प्राचार्य के द्वारा किया गया है। अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि मीरजापुर से उक्त कार्यक्रम के लिए 200 बच्चों को आज राजकीय पालीटेक्निक परिसर से बस से रवाना किया गया।
(जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित)