मिर्जापुर।
व्यापारी वर्ग के बेहतरी एवं वैश्य समाज की बुलंद आवाज बनकर समाज के हितों के लिए अनवरत समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा आगामी 8 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयोजित व्यापारी समाज के एवं वैश्य समाज के प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन आगाज 2022 के संबंध में व्यापारियों की एक बैठक शनिवार को नगर के बिनानी धर्मशाला में आयोजित की गई।
व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को 5 ट्रिलियन डॉलर ही कानून और व्यवस्था बनाकर देश के विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है, जिस को पूरा करने के लिए एक कर्मयोगी के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में गुंडों और माफियाओं का खात्मा करके व्यापार का समृद्ध साली और उत्तम माहौल बनाए हैं। डबल इंजन की सरकार प्रदेश से लेकर देस तक एक नीति बनाकर सभी व्यापार को और अधिक तेज रफ्तार देने का अवसर दे रही है।
कहा कि सपा सरकार के दौरान आम जनमानस में डर और भय का माहौल रहता था। देश और प्रदेश को समृद्ध साली बनाने के लिए व्यापारियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है, जो लोग व्यापार करते हैं। वह अपने प्रदेश के साथ पूरे देश के विकास में भागीदार बनते हैं। इस बात को अगर किसी ने समझा, तो केवल इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समझा। जिन्होंने जब से इस देश की बागडोर संभाली है, देश को लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात दे रहे हैं। अब तक बड़े-बड़े एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट प्रदेश में पहले दो एयरपोर्ट कार्य थे, लेकिन अब 9 एयरपोर्ट हैं और जल्द इसकी संख्या 17 क्योंकि 8 पर तेजी से काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगाज 2022 में मौजूद रहेंगे। व्यापारी वर्ग वैश्य समाज की बुलंद आवाज बनकर समाज के हितों के लिए अनवरत समर्पित भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल भी व्यापारियों का मार्गदर्शन इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में करेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय केसरी प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज, सुभाष गुप्ता उर्फ नाथू मंडल प्रभारी मिर्जापुर, श्यामसुंदर केसरी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अमरेश कुमार केसरी, गोपाल केसरी जिला अध्यक्ष, सचिन जायसवाल, अरविंद केसरवानी, सुरेश केसरी, कौशल गुप्ता, नंदलाल केसरी, ताराचंद अग्रहरि, सहित भारी संख्या में वैश्य एवं व्यापारी मौजूद रहे।
प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार फिर भाजपा बनाने जा रही: नंदी
० बोले: निकला सपा के लूट का माल
मिर्जापुर।
आगाज 2022 कार्यक्रम के तहत मीरजापुर नगर में पहुंचे प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहाकि सपा ने जो किया है, दिख रहा है। गुंडों माफियाओं को प्रश्रय दिया। सत्ता में रहकर लूट खसोट किया, जो दिख रहा है। सपा ने सड़क तक को बेंच दिया था। यादव समाज से भी नौकरी के नाम पर 10 लाख लिया। वही सब अब निकल रहा है। योगी राज में गुंडों माफियाओं का समूल नाश हो गया है, प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार फिर भाजपा बनाने जा रही है।
मीरजापुर नगर के बिनानी धर्मशाला में पहुंचे नंद गोपाल नंदी ने कानपुर में आयोजित आगाज कार्यक्रम में व्यापारियों को आमंत्रित किया था। जहां आयोजित पत्रकार वार्ता मे कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन में गुंडे माफियाओं का राज था। भाजपा सरकार में इनको समूल नष्ट कर दिया गया है। निर्भिक माहौल में व्यापार को रफ्तार कैसे मिले इस पर चिंतन किया जा रहा है। इत्र व्यापारी के यहां छापामारी और बरामदगी पर कहा कि सपा सरकार ने जो लूट खसोट कर एकत्रित किया था वहीं अब निकल रहा है ।
बंता दे कि इससे पूर्व मंत्री नंदी मिर्जापुर के बालाजी केसरवानी एवं वैश्य व्यापारी नेता श्यामसुंदर केशरी के आवास पर पहुंचे, जहां वैश्य समाज के तमाम लोगों से औपचारिक भेंट किया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री पं० अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके जन्मदिन मनाया। इस दौरान अरविंद केसरवानी समेत तमाम लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।