अभिव्यक्ति

हुरूआ में चैपाल लगाकर गीत संगीत से सपा का किया बखान

0 सरकार की गलत नीति से आमजनता परेशानः देवी प्रसाद चौधरी

मीरजापुर।

समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के माध्यम से क्षेत्र के हुरूआ में चैपाल का आयोजन किया गया। इसमें सपा सरकार की नीतियों से जन-जन को रुबरु कराया गया। संगीत के माध्यम से सपा में कराए गए कार्यों से गायक कलाकारों ने रुबरु कराया।

सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कलाकार 5 जनवरी 2022 तक गाॅवो ंमें ग्रामीण चैपाल लगाकर सपा सरकार में किये गये विकास कार्यो का बखान करेंगे। यह जानकारी हुरूआ में लगी चैपाल में सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कही।

उन्होने कहा कि सपा में ही हर वर्ग का मान-सम्मान सुरक्षित है। सरकार की गलत नीति से आम जनता की मुसीबत बढ़ती जा रही है। बेतहासा बढ़ रही महंगाई से आम जनता का जीना मुहाल हो गया है। डीजल-पेट्रोल के मूल्य में आग लग गई है। अपराध व महंगाई रोकने में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

इस मौके पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश यादव, सिद्वान्त यादव, रामानन्द यादव, सरस्वती सरोज, रामगोपाल बिन्द, रामजी यादव, विजयशंकर प्रजापति, गोलू मिश्रा, रवि यादव, विजय यादव फौजी, अमरेश चन्द्र सोनकर, नागेन्द्र तिवारी, अरशद अली, रामनरेश यादव आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!