पडताल

डीआईजी ने एसपी संग नाइट कर्फ्यू के कराए जा रहे अनुपालन का किया निरीक्षण

० मातहतो को कड़ाई से अनुपालन कराने के दिये निर्देश   
मिर्जापुर।  
  कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए शासन द्वारा शनिवार पच्चीस दिसंबर से रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, जिसमें शनिवार को देर रात विंध्याचल मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक राम कृष्ण भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ भ्रमणशील रहे और कर्फ्यू के अनुपालन का निरीक्षण किया।
    जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन कराए जाने हेतु किये गये डीआईजी के निर्देश के क्रम में विभिन्न थानों की पुलिस भी नाइट कर्फ्यू के पालन को लेकर सतर्क रही।
    बताते चलें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए शासन द्वारा रात्रिकालीन कोराना कर्फ्यू लागू किया गया है, जो रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू की अवधि में आवश्यक सेवाएं एवं मालवाहक वाहनों, एम्बुलेंस आदि को आने-जाने की अनुमति है।
रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र  पुलिस अधीक्षक  के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू के बारें में जन सामान्य को पीए सिस्टम के माध्यम से जागरूक करते हुए अनुपालन कराया तथा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू का शत् प्रतिशत अनुपालन कराएं जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान डीआईजी वह एसपी संग अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर सहित पर्याप्त पुलिस बल उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!