मिर्जापुर।
उ0 प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सोनिया गोयल (पत्नी) मुकुल गोयल पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 की प्रेरणा से वामा सारथी परिक्षेत्रीय संरक्षक श्रीमती नेहा भारद्वाज (पत्नी) रामकृष्ण भारद्वाज पुलिस उपमहानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर , अध्यक्ष वामा सारथी दीपा सिंह (पत्नी) अजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक मीरजापुर एवं वामा सारथी सदस्य श्रीमती पल्लवी चौधरी (पत्नी) महेश सिंह अत्री अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन परिसर में आवासित एवं अन्य 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को रविवार को पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में कैरियर काउन्सलिंग व बाल्य यौन शोषण के सम्बन्ध में में जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर अध्यापक/काउन्सलरों द्वारा प्रश्नों का उत्तर दिया गया, तथा यह भी बताया गया कि डाक्टर/इन्जीनियर/पुलिस एवं अन्य प्रशासनिक सेवाओं में आने के लिए किस प्रकार के विषयों का चयन किया जाना उचित होगा, तथा वर्तमान में प्रचलित नये-नये कोर्सों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । कार्यक्रम के सकुशल समाप्ति के उपरान्त वामा सारथी परिक्षेत्रीय अध्यक्षा श्रीमती नेहा भारद्वाज द्वारा दिनांक-23-12.2021 को वामा सारथी के तात्वाधान में हुए केक प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । इसके अतिरिक्त “ अनूप स्टडी जोन ” से आये हुए सभी अध्यापकों/काउन्सलरों को मोमेन्टो दे करके सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक श्री रामदुलार यादव व महिला थानाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा के अतिरिक्त अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर श्रीमती नेहा भारद्वाज वामा सारथी परिक्षेत्रीय सरंक्षक, श्रीमती पल्लवी चौधरी वामा सारथी सदस्य, महिला थानाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा के अलावा अध्यापकगण में अनुप सिंह डायरेक्टर, आशीष मिश्रा, अजय त्रिपाठी, राहुल सिंह, अंकित पटेल, अर्पित पटेल मैनेजर, रणवीर सिंह, विशाल सिंह आदि रहे।