जन सरोकार

रोटेरियंस ने 11 यूनिट रक्तदान कर समाज के प्रति जिम्मेदारी का किया निर्वहन

0 वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष होंगे रो० सीए रवि कटारे 
मिर्जापुर। 
 रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के तत्वाधान में नगर के मिशन कंपाउंड स्थित कृष्णा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे ११ यूनिट रक्तदान करके समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई रोटेरियंस ने निभाई।
  इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के अध्यक्ष रो0,0दीपक कुशवाहा ने कहा कि रक्तदान करने से ना केवल रक्तदान करने वाला व्यक्ति खुद को तरोताजा एवं स्वस्थ महसूस करता है बल्कि उसके रक्तदान से लोगों को नई जिंदगी मिलती है। इसलिए एक स्वस्थ व्यक्ति को निश्चित तौर पर वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
    तत्पश्चात रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव की अति महत्वपूर्ण मीटिंग शहर के एक होटल में संपन्न हुई, जिसमे अध्यक्ष रो० दीपक कुशवाहा ने अर्ध वर्ष में संपन्न हुए कार्यक्रमों का विवरण दिया एवम अभी तक के आय व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया।
   मीटिंग में वर्ष 2024-25  के अध्यक्ष पद के लिए सभी सदस्यों के सर्वसम्मति  से रो० सीए रवि कटारे को चयनित किया गया। कार्यक्रम में रो० अमित आहुजा, रो० संदीप जैन, रो० अशीष मेहरोत्रा, रो० अमित सिंह, रो० विकास गौड़, रो० रमन पाहवा, रो० राजबहादुर सिंह,रो० अखिलेष सिंह, रो०रविश अग्रवाल, रो०एजाज खान, रो० गौतम तिवारी,रो० मयंक जायसवाल, आदि सदस्य उपास्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!