मिर्जापुर

बीएचयू साउथ कैंपस में धूमधाम से तीन दिवसीय मालवीय जयंती 2021 का समापन

बरकछां (मिर्जापुर)।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 160 वी जयंती (दिन पौष माह कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि) पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन दिनांक 27 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में हुआ।

इस अवसर पर प्रात 10:00 बजे से वेद शाखा पूजन एवं देवाधिपूजन का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के संस्थापक को शत शत नमन करते हुए दक्षिणी परिसर के आचार्य प्रभारी प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्र इस अवसर पर पूजन में सम्मिलित होकर पूर्ण आहुति दी एवं मालवीय जयंती कार्यक्रम का समापन किया।

उन्होंने मालवीय जी के मूल्यों एवं आदर्शो को अपनाकर जीवनपथ पर छात्र-छात्राओं कर्मचारी गणों शिक्षक गणों को अग्रसर होने की सलाह दी। इस उपलक्ष्य में परिसर के शिक्षक गण एवं कर्मचारी गण द्वारा रामायण के सुंदरकांड का भी पाठ किया गया।

इस अवसर पर छात्रावास समन्वयक डॉ बी०एम०एन० कुमार, उप-आरक्षाधिकारी डॉ महिपाल चौबे, छात्र सलाहकार डॉ आशीष लतारे, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार मिश्रा, डॉ कंचन पडवल तथा डॉ किरण दामले, डॉ कौस्तुभ चटर्जी, डॉ राघवेंद्र, डॉ रजनी श्रीवास्तव, डॉ वेदप्रकाश डॉ राजेश्वर सहित अन्य शिक्षक गण, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस समारोह को सफल बनाने में परिसर के समस्त शिक्षक गण कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राओं का अभूतपूर्व योगदान रहा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!