मीरजापुर।
नगर के जंगी रोड स्थित कृष्णापुरम कालोनी परिसर मे ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 11वीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर प्रदेश मनोज श्रीवास्तव जी रहे।
उक्त अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह खेल आत्म रक्षार्थ है। इस कला का उद्देश्य हमला करना नहीं, अपितु बचाव या खतरे से रक्षा करना है। मार्शल आर्ट को विज्ञान और कला दोनो माना जाता है।
कहाकि यह हमारे शरीर और दिमाग को प्रशक्षित करके हमारी आत्मा और जीवन को बचाने का कला सिखाता है। आज यह वैश्विक खेल बन गया है। खिलाड़ियों को जीत हार नहीं, बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामू सोनकर एवं संचालन अश्वनी पाण्डेय ने किया। उक्त अवसर पर संगठन सचिव विवेक कन्नौजिया, सदस्य दीपक चौधरी, रामचंद्र साहू, अखिलेश यादव, अंकित गुप्ता संजय पाण्डेय, विक्रम पटेल, अरुण जयसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।