मिर्जापुर।
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान में जनपद स्तर के असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों की प्रदर्शनी एवम नवप्रवर्तन पर वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान का आयोजन तीस दिसंबर ए. एस. जुबिली इंटर कॉलेज रमईपट्टी के प्रांगण में 11 वजे से 3 वजे तक होना है। प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस एवम् नवप्रवर्तन अधिकारी विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश संदीप द्विवेदी करेंगे।
इस आशय की सूचना देते हुए जिला विज्ञान क्लब के समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तक से मतलब है कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने साइंस में इंजीनियरिंग आदि की डिग्री न ली हो, ऐसे नवप्रवर्तक आते है।
प्रदर्शनी में नवप्रवरतको द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक बाइक, हवा से चलने वाली साईकल, कूड़ा उठाने की सरल मशीन, बायो गैस प्लांट में नया परिवर्तन, गोभी उखाड़ने की मशीन, मिनी रोटा वेटर, गाजर घास उखाड़ने की मशीन, धान में उगने वाली घास को कुचलने की मशीन, बायो गैस से निकलने वाली स्लरी से गमले आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में जनपद के कृषि विभाग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग से सम्पर्क कर इन्नोवटर को बुलाया गया है। इनका मूल्यांकन वैज्ञानिको द्वारा किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार प्राप्त इन्नोवटर को 5000, द्वितीय को 3000, तृतीय को 2000 एवम तीन सांत्वनापुरस्कार 1000 का दिया जाएगा।