मिर्जापुर
मिर्जापुर वन प्रभाग के ड्रमंडगंज रेंज अंतर्गत मड़वा धनावल बबुरा कंपार्टमेंट 11 आरक्षित वन/प्रतिबंधित क्षेत्र में जंगली हिंसक जानवर के द्वारा घायल/मृत बकरियां मिली है। 17 मृत, 12 घायल अवस्था में है तो वहीं छ बकरियां लापता होने की सूचना मिलते ही डीएफओ पीएस त्रिपाठी एक्शन मोड में आ गये।
श्री त्रिपाठी ने तत्काल घटना पर निगरानी रखने, प्रभावी गस्त, अद्यतन स्थिति से अवगत कराने और जनमानस से सामंजस्य स्थापित कर सुरक्षित करने के लिए वन क्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज वीके तिवारी और वन क्षेत्राधिकारी लालगंज पीके सिंह के नेतृत्व में चार-चार सदस्यीय टीम गठित की है।
श्री तिवारी की टीम में वन दरोगा अमृत लाल, वन रक्षक सर्वेश कुमार, राजदीप वर्मा व संजीव कुमार तथा वन क्षेतराधिकारी पीके सिंह की टीम में वन दरोगा विन्येन्द्र सिंह यादव, वन रक्षक दशमी राम, अनादि नाथ तिवारी व पिंटू लाल शामिल हैं। यह टीम लीडर पड़ताल कर अद्यतन स्थिति से अवगत कराएंगे और जनमानस से सामंजस्य स्थापित कर सुरक्षित करने का प्रयास करेंगे।