मिर्जापुर।
शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा ,मीरजापुर के प्रधान लिपिक राम कुमार सिंह के अवकाश ग्रहण करने पर विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुवा, समारोह में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाये व छात्र, छात्राये उपास्थि रहे। विद्यालय के कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर गिफ्ट प्रदान किया।
श्री सिंह ने यादगार स्वरूप ग्रीन गुरु जी के साथ विद्यालय परिसर में अमरूद के पौध का रोपण किया। साथ ही 31 दिसम्बर 2021 को 2376 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2376 वें दिन के क्रम में प्रधान लिपिक राम कुमार सिंह के अवकाश ग्रहण करने वाले दिन विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय परिसर में कलमी अमरूद के पौध का रोपण प्रधान लिपिक राम कुमार सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
प्रधान लिपिक के विदाई के अवसर पर खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान की ओर से माल्यार्पण, बैज, मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व कैप तथा नरेंद्र फाइव बेल का पौध व मिष्ठान ग्रीन गुरु जी ने भेट किया।
विदाई समारोह के दौरान प्रधानाचार्य, ध्रुव बिन्दु,शिक्षक गुप्तेश सिंह, अवधेश राम,कड़ेकान्त दुबे,आदित्य जायसवाल,अशोक कुमार,विमल सिंह,उमेश सिंह,योगेश चन्द्र त्रिपाठी,शौरभ श्रीवास्तव,राम अनुज,राम नयन ,मनीष कुमार सिंह, विशाल सिंह व शिक्षिकाये,परिचारक तथा छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा-भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।