मिर्जापुर।
वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा की कहानी संग्रह “लोक डाउन” का विमोचन अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा एवं हिंदी श्री के संयुक्त तत्वावधान मे रविवार को नगर के अनगढ़ स्थित भोला गार्डन में समारोह पूर्वक कवि सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला कमांडेंट होमगार्ड वीके सिंह एवं विशिष्ट अतिथि द्वय जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति एवं खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार मौर्य संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन करके किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने पुस्तक लोकडाउन अपने हाथ में लेकर विमोचित किया।
तदुपरांत आयोजित कवि सम्मेलन में साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा, मूहिब्ब मिर्जापुरी, शिवम श्रीवास्तव ओम, आनंद अमित, डॉक्टर सुधा सिंह, सृष्टि राज, राकेश दुबे, रामकुमार, खुर्शीद भारती, डॉ अनुराधा ओंस्स, इरफान कुरैशी, अमरनाथ सिंह, गफ्फार नियाजी, हसन जौनपुरी, गोपाल कृष्ण, मन्नू प्रजापति, ऋषि देव तिवारी ने कविता पाठ किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी एवं रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव के अध्यक्ष दीपक कुशवाहा, ज्ञानदास मौर्य, हुकुमचंद मौर्य, सभासद सुरेश मौर्य, कमलेश मौर्य, सालिकराम, वीरेंद्र मौर्य, हीरामणि, बसंत लाल, मिलन कुमार, सेवालाल प्रजापति, इंद्रदेव लाल, श्याम बाबू, रमेश पाठक आदि मौजूद रहे।
आगत अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के स्थानीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी आनंद सिंह तथा संचालन राजपति ओझा ने किया।