स्वास्थ्य

15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कोविड-19 वैक्सीनेशन का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

मीरजापुर।

कोरोना वैरियंट के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का कोविड वैक्सीनेशन आज जनपद के मण्डलीय जिला चिकित्सालय में शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मण्डलीय चिकित्सालय पहुॅचकर फीका काटकर टीकाकरण अभियान शुभारम्भ किया तथा रजिस्ट्रेशन काउंटर, वैक्सीनेशन कक्ष आदि स्थलो पर भ्रमण कर व्यवस्थाओ निरीक्षण भी किया।

जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता करते हुये कहा कि कोविड की तीसरी लहर एवं ओमिक्रांेन के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन आवश्यक है जो व्यक्ति प्रथम डोज अभी नही लगवा पाये है वे अतिशीघ्र प्रथम डोज का वैक्सीनेशन लगवा ले तथा जो प्रथम डोज का वैक्सीनेशन लगवा चुके है वे अपने निर्धारित समय द्वितीय डोज का वैक्सीनेशन अवश्य लगवा लें।

उन्होने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु तक के छोटे बालक बालिकायें है उनके लिये भी आज वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में 15 से 18 वर्ष आयु के लगभग 175000 बच्चे हैं उन सभी को भी वैक्सीन का डोज लगाया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रथम डोज का वैक्सीन 93 प्रतिशत लोगो लग चुका है तथा द्वितीय डोज 53 प्रतिशत लोगो को लगाया जा चुका हैं।

उन्होने बताया कि लगभग 10 लाख से अधिक लोगो पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड किया जा चुके हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजीव सिंघल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ नीलेश के अलावा अन्य सभी चिकित्सक उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!