घटना दुर्घटना

ट्रक से कुचल कर महिला की मौत, अधेड़ मजदूर का शव तालाब में मिला

0 आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
० मजदूरी करके तीन बच्चों का करती थी पालन पोषण, बच्चे हुए अनाथ
अहरौरा(मिर्जापुर)।
अहरौरा जमुई मार्ग स्थित सोनवर्षा नहर पुलिया के पास मंगलवार की देर शाम ट्रक से धक्का लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा  ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल पर पहुंचे एकमात्र सिपाही के मूकदर्शक बने होने से आक्रोशित परिजन हॉस्पिटल से महिला के शव को लेकर सोनपुर घाटी में आए और अहरौरा जमुई मार्ग पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया।
 सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी इमिलिया चट्टी एवं थाना अध्यक्ष किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
     सोनपुर घाटी की रहने वाली सरोजा देवी उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्री रामाश्रय सोनकर किसी काम से इमिलिया चट्टी गई हुई थी शाम को इमलिया चट्टी से वापस लौटते समय सोनबरसा नहर पुलिया के पास जमुई से अहरौरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे सरोजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची इमिलियाचट्टी पुलिस ने टेंपो पर बैठाकर महिला को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेज दिया, जहां चिकित्सक ने सरोजा देवी को मृत घोषित कर दिया।
मजदूरी करके तीन बच्चों का करती थी पालन पोषण
   मजदूरी कर के तीन बच्चों का भरण पोषण करने वाली माँ का सड़क हादसे में मौत के बाद तीनो बच्चे अनाथ हो गए हैं। भगौतीदेई /सोनपुर घाटी निवासी सरोजा देवी 37 वर्ष अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी मंगलवार को घर से किसी काम से इमिलियाचट्टी गई हुई थी की देर शाम अपने घर को लौट रही थी कि इमिलियाचट्टी नहर के पास तेज गति से आ रही ट्रक ने कुचल दिया, जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान महिला मजदूर सरोजा देवी की मृत्यू हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सरोजा की शादी चंदौली जिले में हुई थी लेकिन वह सोनपुर घाटी में रहकर मजदूरी कर के तीन बच्चों का भरण पोषण करती और अपने दो लड़की एक लड़के के साथ रहती थी।
घर से निकले अधेड़ मजदूर का शव तालाब में मिला
अदलहाट(मिर्जापुर)। 
अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम बरईपुर के तालाब मे अधेड़ मजदूर  का शव मंगलवार को देर शाम उतराया मिला। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बरईपुर ग्राम निवासी चन्द्रबली (46 )पुत्र पक्कल बियार 28 दिसम्बर को घर से किसी काम से निकला था, उसके बाद घर नही पहुचा था। परिजन खोजकर परेशान हो गये 4 जनवरी को शव तालाब में उतराया मिलने की खबर लगते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेज दिया। इस आशय की तहरीर मृतक की पत्नी  शकुंतला देवी ने दिया है। मृतक को दो पुत्र व दो पुत्री है। एक पुत्री की शादी कर दिया था।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!