मिर्जापुर

आज 7 जनवरी 2022 की मिर्जापुर जनपद की प्रमुख ख़बरें, विंध्य न्यूज पर पढ़ें विस्तार से

प्रतियोगी छात्र-छात्राओ को वितरित किया गया निशुल्क टैबलेट

० आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश ऊर्जा राज्यमंत्री, मा0 विधायक नगर, मझवा व जिलाधिकारी रहे उपस्थित

मीरजापुर। कोरोना काल में छात्र-छात्राओ को विभिन्न प्रतियोगिताओं में आनलाइन लेने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा टैबलेट वितरण कार्यक्रम के तहत आज ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र एवं विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्या व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही अभ्युदय योजना में आई0ए0एस0/पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओ के लिये माह फरवरी/2021 में आयोजित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियो को मेरिट के आधार पर उनकी वरीयता सूची में से अभ्यार्थियो का चयन कर छात्र-छात्राओ एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को निशुल्क टैबलेट का वितरण किया गया। स्थानीय जुबली इण्टर कालेज में स्थापित अभ्युदय योजना के सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुये प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दृष्टिगत छात्र-छात्राओ को स्कूलो में कक्षाओं एवं कोचिंग सेंटरो के संचालित न होने के दौरान यह टेबलेट आनलाइन क्लास लेने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। इसी क्रम नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रतिभावान व मेधावी, लगनशील एवं परिश्रमी सभी संवर्ग के छात्र-छात्राओ को आगे बढ़ाने के लिये निशुल्क शिक्षा अभ्युदय योजना के तहत मुहैया करा रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में टैबलेट देकर छात्र-छात्राओ को जहाँ सम्मानित किया जा रहा है वही उनके प्रतिभा को निखारने की भी कोशिश कर रही हैं। विधायक मझवा श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या के द्वारा कहा गया कि  मुख्यमंत्री के द्वारा संचालित यह योजना प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को आगे बढ़ाने तथा घर बैठे प्रतियोगिताओ की तैयारी आनलाइन क्लास लेने के साथ ही विभिन्न आवेदनो को भरने में यह टैबलेट सहायक सिद्ध होगी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अभ्युदय योजना में उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं के लिये तैयारी करने के मूल मंत्र देते हुये बताया कि किसी भी प्रतियोगिता की तैयारी के लिये प्रबल आत्मविश्वास आवश्यक हैं। उन्होने कहा कि बिना दृढ़ संकल्प बनाये किसी भी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त नही की जा सकती। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने अन्दर एक लक्ष्य निर्धारित करते हुये उत्साह को बनाये रखना चाहिये जो भी लगातार मेहनत करेगा उसे सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होने दूसरी सबसे महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया कि किसी भी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिये समय की कीमत को पहचानना आवश्यक हैं। उन्होने कहा कि प्रतियोगी किताबो के साथ-साथ पिछले कक्षाओ के पाठ्यक्रमों को भी पढ़ना आवश्यक हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि मन में ठान लिया जाय तो बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अभ्युदय योजना ऐसे प्रतियोगी/प्रतिभावान छात्र-छात्राओ के लिये वरदान साबित हो रही है जो पैसे के अभाव में कोचिंग क्लासेज नही कर पाने के कारण अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ने में सफल नही हो पा रहे थें। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को निशुल्क टैबलेट वितरण के माध्यम से घर बैठे अच्छे-अच्छे अध्यपाको के द्वारा आनलाइन क्लास लेकर तैयारी की जा सकती हैं। इसके अलावा विभिन्न आवेदनो के लिये घर बैठे इस टैबलेट के माध्यम से आवेदन भरा जा सकता हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचार्य जुबली इण्टर कालेज राजेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक समाज कल्याण के0एन0 गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दूबे के अलावा अन्य अधिकारी व अध्यापकगण उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री द्वारा स्वारोजगार संगम कार्यक्रम तहत 506995 लाभार्थियों को 4314 करोड़ का किया ऋण एवं टूल किट का वितरण

० लखनऊ से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थिया से की गयी वार्ता

० जनपद मीरजापुर एन0आई0सी0 में विधायक नगर, मझवा व जिलाधिकारी द्वारा 06 लाभार्थिया को वितरित किया ऋण एवं टूल किट

मीरजापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वारोजगार संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्वारोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना , मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लघु मध्यम एवं सूक्ष्म ईकाइयों के 506995 लाभार्थिया को 4314 करोड़ का ऋण आनलाइन वितरित किया गया। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जनपदो के लाभार्थियो से वार्ता कर उनके द्वारा किये जाने वाले रोजगार, आमदनी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले जो लोन प्राप्त कर रहे है वे अपने रोजगार को बढ़ाते हुये बैंको समन्वय स्थापित किश्त की धनराशि समय पर जमा करते रहे ताकि उद्यम को और आगे बढ़ाया जा सके। उन्होने कहा कि एक उद्योग दुकान आदि के संचालित करने से कई लोगो को रोजगार मिलता है और एक व्यक्ति को रोजगार मिलने से उसके पूरे परिवार का भरण पोषण होता है। उन्होने सभी को अपने रोजगार स्थापित करने एवं उसे आगे बढ़ाने के लिये शुभकामनायें भी दी। जनपद मीरजापुर एन0आई0सी0 में उपस्थित विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवा श्रीमती शुचिस्मिाता मौर्या, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा जनपद के 06 लाभार्थिया को विभिन्न योजनाओ के तहज स्वारोजगार के लिये ऋण वितरण व टूल किट प्रदान किया गया। आज वितरण किये गये लाभार्थियों में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत विनय कुमार वर्मा को बर्तन उद्योग के लिये बैंक आफ बड़ौदा के द्वारा रूपया 25 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजागर योजना अन्तर्गत आदर्श कुमार कसेरा को रूपया 22 लाख, एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत सौरभ मिश्रा को कालीन हेतु केनरा बैंक धुंधी कटरा से 10 लाख तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्ग मो0 शाहिद को कालीन के लिये रूपया 25 लाख का ऋण वितरण का चेक दिया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत अजय कुमार यादव को हलवाई टूल किट, ओ0डी0ओ0पी0 प्रशिक्षण योजनान्तर्गत आशा राम विन्द को कालीन टूल किट का वितण किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्यागे बी0के0 चौधरी तथा बैंको प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी ने 50 लाख से ऊपर निर्माणाधीन परियोजनाओ को पूर्ण कर हैण्डओवर करने का दिया निर्देश

० शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो के प्रगति के बारे में जानकारी हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियो के साथ की बैठक

० प्रभारी अधिकारी आयुष्मान भारत, खादीग्रामोद्योग अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता लघु डाल से शो कार्य नोटिस जारी करते हुये प्रोजेक्ट मैनेजर सिडको पर कार्यवाही करने का दिया निर्देश

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो के प्रगति एवं रूपया 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो के प्रगति के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में आयुष्मान भारत योजना तहत बार-बार निर्देशित करनें उपरान्त भी गोल्डन कार्ड बनाये जाने में अपेक्षित प्रगति न आने पर प्रभारी आयुष्मान भारत एवं बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी व अधिशाषी अभियन्ता लघु डाल से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। 50 लाख से ऊपर की परियोजना चुनार स्टेडियम के निर्माण में विगत दो माह से कोई प्रगति न लाने तथा जिलाधिकारी के स्वयं निरीक्षण में मानक के अनुरूप गुणवत्ता न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना प्रबन्धक यू0पी0 सिडको के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने रूपया 50 लाख के ऊपर के निर्माणाधीन परियोजनाओ के समीक्षा के दौरान कार्यदायी एजेंसियो को निर्देशित करते हुये कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये है तथा उसमें फिनिशिंग का कम कार्य अवशेष है उसे पूरा करते हुये तत्काल हैण्डओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में मीरजापुर चुनार में स्थिति शिवशंकरी धाम कैलाहट का विस्तार एवं सौदर्यीकरण के सम्बन्ध में बताया गया कि भूमि विवाद के कारण दूसरी भूमि चयन हेतु शासन को पत्राचार किया गया हैं। अनुमति प्राप्त होते ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इसी प्रकार आवास परिषद के द्वारा निर्माणाधीन विकास मझवा, जमालपुर में कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय के प्रगति की समीक्षा की गयी। जमालपुर विद्यालय में बताया गया कि निविदा की कार्यवाही पूर्ण कर अनुबन्ध करा लिया गया हैं तत्काल कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। विन्ध्याचल में गंगा नदी के दाहिने किनारे पर स्नानाघाट/दीवान घाट का निर्माण कार्य के बारे में कार्यदायी संस्था यू0पी0सी0एल0 द्वारा बताया गया कि जनवरी 2022 के अन्त तक कार्य पूर्ण कराकर हैण्डओवर की कार्यवाही कर दी जायेगी। समीक्षा बैठक में प्राथमिक स्वास्थ मुड़पेली, रजौली, धौंवहा, संतनगर आदि की भी समीक्षा करते हुये कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। आई0टी0आई0 जमालपुर में प्रगति न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था पैक फेड को कड़ी फटकार लगाते हुये मजदूरो की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। विश्वपुरी पहाड़ी पर निर्माणाधीन स्टेडियम मार्च 2022 में पूरा करने का आश्वासन सम्बन्धित एजंेसी द्वारा दिया गया। राजकीय माॅडल स्कूल बैरमपुर, महामलपुर के सम्बन्ध में बताया गया कि धनराशि अप्राप्त हैं। राजकीय इण्टर कालेज भरौधा छत स्तर तक पूरा कर प्लास्टर का कार्य प्रगति पर बताया गया जिलाधिकारी ने फरवरी 2022 तक पूरा करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार विद्युत उपकेन्द्र गोलहनपुर के सम्बन्ध में बताया गया कि अगले सप्ताह तक कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। समीक्षा के दौरान राजकीय मेडिकल कालेज के प्रगति की समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि रोड स्थल का कार्य पुराने भवनो के ध्वस्तीकरण के कार्य प्रगति पर हैं। मीरजापुर में 100 बेड का कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पेंटिंग का कार्य चल रहा हैं जिसे जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 07 दिवस के अन्दर हैण्डओवर कराये। मा0 मुख्यमंत्री घोषण अन्तर्गत अदलपुर शीतला माता मन्दिर, गंगर किनारे पक्का घाट पर सौंदर्यीकरण, तहसील मड़िहान के अन्तर्गत अग्निश्मन केन्द्र, खेलो इंडियाके अन्तर्गत मल्टीपर्पल की भी समीक्षा की गयी जिसमें कार्य में प्रगति लाने का निर्देश देते हुये खेलो इंडियो खेलो अन्तर्गत मल्टीपर्पज हाल को एक सप्ताह में पूर्ण कर हैण्डओवर करने का निर्देश दिया गया। बैठक राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय, नवीन राजकीय हाईस्कूल पटेहरा, कोठी लहनपुर, अदलपुरा, दाढ़ीराम की भी समीक्षा की गयी जिसे आगामी 20 जनवरी 2022 पूरा करने का निर्देश दिया गया। आई0टी0आई0 इंजीनियंरिंग कालेज में श्रमिको की संख्या बढ़ाकर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में विकास योजनाओ की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को निर्देशित किया गया कि स्वयं रूचि लेकर आवासो को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना में 41 प्रतिशत तथा मुख्यमंत्री आवास योजना में 28 प्रतिशत प्रगति बतायी गयी। प्रधानमंत्री आवास शहरी में संतोष व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि द्वितीय किश्त की पात्रता वाले लाभार्थियो को तत्काल धनराशि भेज दिया जाय। सेतु निगम की समीक्षा में बताया गया कि कुल 08 पुल निर्माण कार्य में से 02 पूर्ण कर लिया गया है। लो निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के द्वारा बताया गया कि कुल 08 सडक निर्माण कार्य में से 02 सड़क पूर्ण है, 05 सड़क फरवरी 2022 तथा एक मार्च 2022 के अन्त तक पूर्ण करा लिया जायेगा। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग में भी 08 स्वीकृत नये सड़को में से 03 पूर्ण हो चुके है 04 सड़़क मार्च एवं एक सड़क मई के अन्त तक पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बताया गया कि 17 स्वीकृत नये सड़को में से 15 सड़क अनारम्भ है जिसमें टेण्डरिंग का कार्य प्रगति पर हैं। इसी प्रकार जिला पंचायत परिषद के 12 स्वीकृत नयी सड़के लक्षित हैं। विगत वित्तीय वर्ष में स्वीकृत 16 सड़को में से 15 पूर्ण करा लिये गये हैं। बैठक में गोवंश आश्रय स्थलो की स्थिति, ईयर टैंगिंग, चिकित्सकोे की उपलब्धतता एवं निरीक्षण आख्या, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर जल निगम, एन0आर0एल0एम0, मनरेगा, पी0एम0जी0एस0वाई0, ग्रामीण पेयजल आदि की समीक्षा की गयी। ग्रामीण पेयजल में बताया गया कि 62 परियोजनाओ में से 55 पूर्ण करा लिये गये हैं। दो परियोजना एक सप्ताह तथा शेष जनवरी के अन्त में पूर्ण कराने का आश्वसान दिया गया। जिला पूर्ति अधिकारी को रिक्त दुकानो के आवंटन कराने के साथ ही उद्यान विभाग सामूहिक विवाह, पेंशन, आधार सीडिंग, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, कन्या सुमंगला, आई0सी0डी0एस0, बेसिक शिक्षा, ए0आर0 कोआपेटिव सहित अन्य विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागो रैकिंग सी0 व बी0 में है वे प्रयास कर अगली श्रेणी लाना सुनिश्चित करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रभागीय वनाधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कैलाश नाथ व शशि कान्त, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

शास्त्री ब्रिज से इमामबाड़ा तक निर्माणाधीन सड़क का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

कार्य के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल पूरा कराने का दिया निर्देश

मीरजापुर।  मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइन डालने के कार्य के दौरान खोदे गये सड़क के उपरान्त निर्माणाधीन कार्य का आज स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने इमामबाड़ा तक पैदल भ्रमण कर सड़क का निरीक्षण किया। कार्य धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था जल जीवन मिशन/जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क निर्माण कार्य के कार्य में तेजी लाते हुये तत्काल पूर्ण कराया ताकि आवागमन बहाल किया जा सकें। उन्होने कहा कि गाुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। गुणवत्ता खराब पाये जाने पर किसी भी स्तर पर समझौता न करते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगींे। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर उपस्थित रहें।

मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से 15 से 18 वर्ष आयु के युवाओ को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पर दिया बल
० स्कूलों में कैम्प लगाकर छात्र-छात्राओ को वैक्सीन लगाने का दिया निर्देश

० मीरजापुर एन0आई0सी0 मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारी रहे उपस्थित

० वीडियो कांफ्रेसिंग में अनुपस्थित 02 प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश

मीरजापुर। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने आज प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी व स्वास्थ विभाग के अधिकारियो के साथ दिनांक 05 जनवरी 2021 के रात्रि 8ः30 बजे से वीडियों कांफ्रेसिंग कर वैक्सीनेशन के प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने पर बल दिया। उन्होने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर स्कूलो में कैम्प लगाकर छात्र-छात्राओ का वैक्सीनेशन किया जाय। यह भी कहा कि प्रथम डोज तथा द्वितीय डोज के मध्य के अन्तर को समापत करने के लिये छूटे हुये व्यक्तियो का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराये तथा द्वितीय डोज के वैक्सीनेशन के लिये लम्बित लाभार्थियांे को कंट्रोल रूम से फोन कर उन्हें द्वितीय डोज वैक्सीन लगाने हेतु केन्द्र पर बुलाया जाय। बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उन्होने कहा कि निगरानी समितियो को सक्रिय करते हुये प्रत्येक निगरानी समिति के लिये कम से कम 100-100 कोविड दवा बनाकर रखा जाय ताकि जहाॅ भी आवश्यकता हो वहाॅ पर आसानी से दवा उपलब्ध कराया जा सकें। तथा सभी अस्पतालों में सभी व्यवस्थायें पहले से सुनिश्चित करते हुये दवाओ व चिकित्सको की उपलब्धतता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
एन0आई0सी0 मीरजापुर में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा उक्त वीडियो कांफ्रंेसिंग में सभी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारियो चिकित्साधिकारियो को भी बुलाया गया था परन्तु प्रभारी चिकित्साधिकारी (एम0ओ0आई0सी0) चील्ह एवं राजगढ़ के अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त मुख्य चिकित्साकारी डाॅ राजीव सिंघल को निर्देशित किया कि इन दोनो चिकित्साधिकारियो का उक दिन वेतन काटते हुये अगले दिन के वीडियों कांफ्रेसिंग में उपस्थित होने के लिये निर्देहश्ति करें। वीडियो कांफ्रेसिंग में अपर निदेशक स्वास्थ विन्ध्याचल मण्डल, मुख्य चिकित्साकारी डाॅ राजीव सिंघल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ नीलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

दिनांक 20 जनवरी 2022 तक स्टाम्प अदालत को किया गया विस्तारित

मीरजापुर।  सहायक आयुक्त स्टाम्प श्री कृष्ण कुमार यादव ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि आयुक्त स्टाम्प उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में स्टाम्प वादो के त्वरित निस्तारण हेतु प्रदेश में दिनांक 26 दिसम्बर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक 10 दिवसीय स्टाम्प अदालत का अयोजन किया गया था जिसे विस्तारित करते हुये दिनांक 20 जनवरी 2022 तक 10 दिन के लिये बढ़ा दिया गया हैं। उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत में चल रहे स्टाम्प वादो को उनमें निहित स्टाम्प शुल्क की अदायगी किये जाने पर कम से कम अर्थदण्ड लगाते हुये निस्तारित किया जायेगा। इसी क्रम में जनपद मीरजापुर में भी स्टाम्प न्यायालयो में योजित स्टाम्प वादो का भी विशेष अदालत का का आयोजन उपरोक्त तिथियों में किया गया हैं।

थाना अहरौरा पुलिस द्वारा जंगल के रास्ते क्रूरता पूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 57 राशि गोवंश बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार —
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जंगल के रास्त पैदल वध हेतु ले जाए जा रहे 57 राशि गोवंशो को थाना अहरौरा पुलिस द्वारा बरामद कर तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 06.01.2022 को करीब 03.10 बजे थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि गोवंश तस्कर द्वारा खप्पर बाबा मोड़ जंगल महाल के रास्ते कुछ लोग गोवंशों को वध हेतु मारते पीटते हुए पैदल ले जा रहे है । उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा खप्पर बाबा मोड़ से तीन व्यक्ति 1. रामदुलारे बिन्द पुत्र स्व0 रामदास बिन्द निवासी अमवा छातो थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 2. दशमी यादव पुत्र बड़क यादव निवासी खटखरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 3. राम प्रताप यादव पुत्र स्व0 संकठा यादव निवासी भगन्दा रामगढ़ थाना चैनपुर जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये व्यक्ति से पुछताछ मे बताया की हम लोग पशुओं को जंगल के रास्ते वध हेतु ले जा रहे थे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!