मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2382 वें दिन के क्रम में शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर के परिसर में मशालेदार जेट्रोफा या स्पाइसी जेट्रोफा या पेरीग्रीना के पौध का रोपण स्व. डॉ.पी.आर.सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष बी.एड. विभाग के. बी. डी. सी.मीरजापुर व पूर्व उच्च शिक्षा मुख्यायुक्त स्काउट के आकस्मिक निधन हो जाने पर श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया।
पौध रोपण के समय शिक्षक गुप्तेश सिंह,उमेश सिंह,राम अनुज व छात्र अनूप शर्मा,जितेन्द्र विश्वकर्मा,लव कुश,आराध्य सिंह तथा विजेन्द्र साथ मे थे। इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।