घटना दुर्घटना

चोरों ने तीन घरों में किया हाथ साफ, पकड़ते समय गृहस्वामी को मारी गोली

० गोली लगने से गंभीर गृहस्वामी ट्रामा सेण्टर वाराणसी रेफर
मिर्जापुर।
गुरुवार की रात्रि समय करीब 1 बजे थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत पिपरिया महामलपुर निवासी चन्दर बिन्द पुत्र श्यामा बिन्द, भालचंद्र बिंद, मुन्ना लाल बिंद तीन लोगों के घरों मे चोरों चोरी की घटना को अंजाम दिया। चंद्दर बिंद उम्र करीब 45 वर्ष के घर में घूसे अज्ञात चोर  चोरी करके बक्सा लेकर भाग रहे थे कि मकान मालिक चन्दर ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया। जिससे एक चोर ने चन्दर पर गोली चला दी, गोली चन्दर के बाये हाथ में लगी।
सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष विनय राय मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल चन्दर को सीएचसी कछवां भिजवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेण्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। थाना कछवां पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। डाग स्क्वायड भी मंगवाया गया।
डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज और सीओ सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे।  चोरी की तहरीर थाने में फूलचंद विंद ने दी तहरीर में लिखाया है कि बक्से में एक लाख रुपया नकद और कुछ आभुषण था, जब यही बक्सा चोर  उठाकर ले जाने लगे, तो मेरा भाइ चंदर रोकने का प्रयास किया, चोरों ने उसे गोली मार दी।
डीआईजी ने किया मौका मुआयना, अतिशीघ्र खुलासे का दिया निर्देश 
  परिवारवालों से मुलाकात कर डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज ने घटना की जानकारी हासिल की। घटना पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष, एसओजी टीम को आवश्यक विधिक कार्यवाही तथा घटना का अतिशीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी को रात्रि  समय करीब 1.00 बजे थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत पिपरिया महामलपुर निवासी चन्दर बिन्द पुत्र श्यामा बिन्द उम्र करीब 45 वर्ष के घर में घूसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके बक्सा लेकर भाग रहे थे कि मकान मालिक चन्दर उपरोक्त द्वारा चोर को पकड़ने का प्रयास किया जिससे एक चोर ने चन्दर पर गोली चला दी गोली चन्दर के बाये हाथ में लगी। सूचना पर थानाध्यक्ष कछवां मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल चन्दर को सीएचसी कछवां भिजवाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेण्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!