रेल समाचार

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी पुरस्कार समारोह का आयोजन

० 38 व्यक्तिगत एवं 35 कर्मी हुए सामूहिक पुरस्कार से सम्मानित

प्रयागराज।
दिनांक 07.01.2022 को 11.00 बजे स्पन्दन आफिसर क्लब, रेलगॉव सूबेदारगंज सभा कक्ष में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आगमन पर  अवधेश कुमार, मुख्य कार्मिक अधिकारी/औं.स. द्वारा प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी नंदकिशोर को बुके देकर स्वागत किया।

प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने इस कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्यालय सहित तीनों मंडलों प्रयागराज, आगरा एवं झांसी के कार्मिक विभाग के 38 रेल कर्मियों को व्यक्तिगत एवं 35 कर्मियों को समूह पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने संदेश दिया कि पुरस्कृत कर्मियों से अन्य कर्मचारियों को प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए जिससे वे भविष्य में अच्छा काम कर उत्तर मध्य रेलवे को विकास के पथ पर अग्रसर कर सके। कार्यक्रम के दौरान कार्मिक विभाग के अधिकारियों एव कर्मचारियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

इन प्रस्तुतियों में नंदकिशोर द्वारा प्रस्तुत गीत “मैं बसाना चाहता हूं स्वर्ग धरती पर, आदमी जिसमें रहे आदमी बनकर” विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक/विधि उल्लास कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में मुकेश कुमार कुलश्रेष्ठ, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/निर्माण एवं औ.सं. ने धन्यवाद ज्ञापित करने के पश्चात् प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के अनुमति से समारोह का समापन किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!