ड्रमंडगंज(मिर्जापुर)।
दुर्घटना बहुल घाटी के रूप में प्रसिद्ध ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ पर शनिवार को घाटी उतर रहा ट्रक बड़का मोड़ से नीचे खांई में गिरकर पलट गया।संयोग अच्छा रहा कि किसी की मौत नहीं हुई। ज्ञात हो अधिकांश एक्सीडेंट बड़का मोड़ के पास ही होता रहा है ।बाई पास होने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ।
बड़का मोड़ एक खतरनाक टर्निंग है वाहन अधिकांश उसी जगह एक्सीडेंट होते हैं। यह सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है। बाईपास बनने के साथ उम्मीद की जा रही थी कि इस मोड़ पर खतरनाक टर्निंग को कम किया जायेगा जिससे एक्सीडेंट ना हो लेकिन वह घुमाव ज्यों का त्यों है इसलिए एक्सीडेंट होते रहते हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक मध्य प्रदेश से मुर्गी का दाना लोड कर वाराणसी की ओर जा रही था ।बड़का मोड़ के पास अनियंत्रित होकर खानी में गिरकर पलट गया।स्थानीय नागरिकों द्वारा ड्रमंडगंज पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।