जन सरोकार

किसानों, ग्रामीण क्षेत्रों, महिलाओं के विकास पर केंद्रित है योगी जी की बजट: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल

0 योगी सरकार के बजट में आम आदमी की सभी जरूरतों का रखा गया है ख्याल
ब्यूरो रिपोर्ट, लखनऊ/मीरजापुर

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वर्ष 2018-19 के अपने बजट में समाज के हर वर्ग की जरूरतों का ख्याल रखा है। आम आदमी की बुनियादी जरूरतों और आकांक्षाओं से संबंधित सभी पहलुओं को बजट में शामिल किया गया है। यह आम आदमी का बजट है।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा है कि यह बजट उत्तर प्रदेश में समग्र और टिकाऊ विकास को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा। बजट में किसानों, ग्रामीण क्षेत्रों, महिलाओं और बाल विकास पर फोकस किया गया है।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के वर्ष 2018-19 के इस बजट में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ सबका विकास’ के सपने को साकार करने में सहयोग करेगा। बजट में शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, परिवहन और बिजली के जरिए विकास पर फोकस किया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!