अदलहाट(मिर्जापुर)।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी योग गुरु योगी ज्वाला ने राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती के विशेष अवसर पर प्रदेश भर से जुड़े योग साधकों के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों से जुड़े सैकड़ों योग शिक्षकों को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती पर, अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला ऑनलाइन 75 करोड़ सूर्य नमस्कार की विश्व रिकॉर्ड में सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराते हुए सबने अपनी अपनी सहभागिता दर्ज करायी। एमडीवीटीआई डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने कहाकि आज भारत में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है अगर हमारे देश का युवा वर्ग जागरूक हो जाए तो भारत देश को एक नई दशा एवं दिशा दे सकते हैं। इस अवसर पर सेजल कक्कर, अमृता गुप्ता, प्रियंका जेसवल, निमिषा मौर्य, मनीषा, कविता, नारंग, अनामिका सिंह, जुमाना सैफी, सरिता, पलक, श्रवण कुमार, अभिजीत, शशिकांत, मोनिका चौधरी, हीरालाल पांड्या, सुलेखा दिव्या के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती नई ऊर्जा के साथ मनाया।
स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती युवा दिवस के रूप में मनाई गई
अदलहाट (मिर्जापुर)।
प्रतिभा सामाजिक संस्था बड़भुईली अदलहाट
में बुधवार को युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई।संस्था के पदाधिकारियों व छात्र/छात्राओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्वामीजी के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया गया।छात्रों ने उनके विचारों पर चलने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।
संस्था के अध्यक्ष अनेश कुमार व ने कहा कि स्वामीजी का जीवन अनुकरणीय है। युवाओं को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।उपाध्यक्ष रोहित प्रताप ने कहा की उन्होंने समाजसेवा का संदेश दिया है। राष्ट्रप्रेम को परिभाषित किया है। उनके अपने ज्ञान और संस्कारों से भारत का नाम विदेश में भी रोशन किया। आज भी उनका व्यक्तित्व विश्व पटल पर चमचमा रहा है।इस अवसर पर सुधीर सिंह,सतीश मौर्य,जितेंद्र तथा छात्र/छात्राये लोग उपस्थित रहे।