वाहन पर लगा पार्टी का झंडा व हूटर उड़नदस्ता ने उतारा
राजगढ़।
आचार संहिता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने उड़नदस्ता के स्लाइड स्क्वायड टीम प्रथम के मजिस्ट्रेट बृजमोहन सिंह अवर अभियंता राजगढ़ एवं उप निरीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में 6 सदस्य टीम द्वारा चार पहिया वाहनों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जिसमे एक वाहन से पार्टी का झंडा एवं हूटर निकलवाया गया।
आचार संहिता लागू होने के बाद 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ खड़ा होकर बात नहीं कर सकते, किसी भी चार पहिया वाहन में रुपया एवं अवैध सामग्री नहीं ले जा सकते। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी मिर्जापुर द्वारा जनपद में अलग-अलग विधानसभाओं में उड़नदस्ता स्लाइड स्क्वायड टीम का गठन कर जनपद के पांचों विधान सभाओं में उनके माध्यम से निगरानी कराई जा रही है। जिसमे मड़िहान विधान सभा के स्क्वायडा टीम के मजिस्ट्रेट अवर अभियंता बृजमोहन सिंह, सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, कांस्टेबल लल्लन प्रसाद, सचिन मौर्य, फोटोग्राफर रविंद्र नाथ एवं एक स्वास्थ कर्मचारी चंद्रमा प्रसाद की तैनाती की गई है।
यह उड़नदस्ता टीम जिस विधानसभा के लिए नामित है, उसमें कहीं भी किसी स्थान पर वाहनों को रोक कर चेकिंग कर रहा है। मड़िहान विधानसभा के राजगढ़ पुलिस चौकी के सामने चेकिंग करते समय इस टीम द्वारा एक पार्टी कार्यकर्ता की गाड़ी पर लगा पार्टी का झंडा एव हूटर उतरवाया गया। स्लाइड स्कवाईड टीम चार पहिया वाहनों का सघन रूप से तलाशी ली जा रही है। जिसमें संदिग्ध पाए जाने वालों पर गाड़ी को सीज करना एवं उनके खिलाफ कार्रवाई करना उनके अधिकार में निहित है।
राजदीप महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द जी की 160 वीं जयन्ती मनाई गयी
कैलहट(मिर्जापुर)।.राजदीप महाविद्यालय कैलहट, मीरजापुर में आज दिनांक 12/01/2022 को स्वामी विवेकानन्द जी की160वीं जयन्ती मनाई गयी।
इस अवसर पर विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात दीप प्रज्वल्लन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्राए, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण स्वामी विवेकानन्द जी के बारे में अपने अपने विचार प्रस्तुत किया। प्रबंधक ई० राज बहादुर सिंह ने कहा कि 11 सितम्बर 1893 को शिकागो स्थित विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानन्द ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया , सारा विश्व भारतीय दर्शन की श्रेष्ठता को स्वीकार किया गुलाम भारत के नागरिको को अपने पहचान की संजीवनी मिल गयी । महाविद्यालय की प्राचार्या डा० गायत्री देवी ने कहा कि विवेकानन्द जी के विचार उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रूको मत आज भी युवाओं के लिए प्रेरक है। डा० एस०के० पाण्डेय विभागाध्यक्ष बी०एड्० ने कहा कि स्वामी जी शिक्षा द्वारा आत्मविश्वासी, आत्मनिर्भर और सशक्त बनना चाहते थे। कार्यक्रम का संचालन डा० चंचला सिंह ने किया। समारोह में प्रमुख रूप से डा० आरसी मिश्रा, अर्चना सिंह , आशाकिरण, डा० सुधा सिंह, अनिता सिंह, डा० अंजनी श्रीवास्तव, डा० रीति सिन्हा, डा० चन्द्रशेखर सिंह, विनोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, निधि, विनिता सिंह, सीमा, प्रिया, शिवलाल यादव, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
दलित बस्ती मे जाकर फल व मिठाई बाटकर मनाया प्रियंका गांधी का 51 वां जन्मदिन
नरायनपुर (मिर्जापुर)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी का 51 वां जन्मदिन बुधवार को कांग्रेस जनो ने दलित बस्ती मे जाकर फल व मिठाई बाटकर मनाया।
जिला सचिव तुलसीदास गुप्ता के नेतृत्व मे कांग्रेस जन रैपुरिया के दलित बस्ती मे स्थित डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।इसके बाद दलित बस्ती के घर -घर जाकर उनके बच्चो को फल मिठाई व टाफी वितरित किया ।
इस दौरान कैलाश नाथ उपाध्याय,डा.शिवबली सिह, शोभनाथ मास्टर, मारकण्डेय पाठक,विनय कुमार सिह, रामलखन भारती आदि तमाम लोग साथ चल रहे थे।
शराब की दुकानों पर एसडीएम का छापा, मचा हड़कंप
पड़री।
पड़री बाजार स्थित अंग्रेजी व देशी शराब के साथ ही साथ बियर की दुकानो पर एसडीएम सदर चंद्रभानु सिंह व एसडीएम डॉ अभिनीत सिंह ने बुद्धवार को साढ़े चार बजे तीनो दुकानों पर एक एक करके छापा मारा जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गई।एसडीएम सदर चंन्द्र भानु सिंह ने साढ़े चार बजे सबसे पहले अंग्रेजी शराब,की दुकान पर पहुँचे जहाँ स्टॉक रजिस्टर, रेट लिस्ट,एवं विक्रय का मिलान करवाया जहाँ सही मिला,इसके बाद बियर की दुकान पर भी सब कुछ सही पाया गया।इसके बाद देशी शराब की हौली पर पहुँचे जहाँ पर स्टॉक मिलान करवाने पर सुबह से टोटल विक्री 700 सीसी की थी लेकिन उसका पैसा मिलान कराने पर 14 हजार रुपये स्टॉक विक्रय के सापेक्ष कम रहा।साथ ही साथ 200 सौ सीसी स्टॉक कम पाया गया।जिस पर एसडीएम ने कार्यवाही के लिए जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी इस्पेक्टर से वार्ता कर कार्यवाही करने की बात कही।
आचार संहिता का शत प्रतिशत करे पालन-एसडीएम सदर
पड़री मिर्ज़ापुर।
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पड़री बाजार व क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के होल्डिंग,बोर्ड, फ्लैक्स,पोस्टर, वाल पेंटिंग आदि को एसडीएम सदर चंद्रभानु सिंह व थानाध्यक्ष पड़री माधव सिंह ने पोस्टर उतरवाकर व दीवाल पर लिखे गए वाल पेंटिंग को मिटवाया और लोगों को निर्देशित किया की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है जिसका शत प्रतिशत पालन करे और यदि कहि भी किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना व अवैध मादक पदार्थो की विक्री कही होती है तो तत्काल पुलिस को या हमको अवगत कराएं जिससे उनके खिलाफ कार्यवाही हो सके।
थर्मल स्क्रीनिंग कराने व गांव की गलियों को सेनेटाइज करने का प्लान बनाया
जिगना। जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र के सभी 97 ग्रामों मे बुधवार को पंचायत भवन मे निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। कोविड – 19 से बचाव व उपचार की रणनीति तैयार की गई। विजयपुर मे प्रधान शहीदा बानो ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति को मेडिकल किट उपलब्ध कराने तथा होम आइसोलेशन की निगरानी करने के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहने का निर्णय लिया गया। साथ ही तीसरे लहर के आने तथा बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बाहर से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने गांव की गलियों को सेनेटाइज करने का प्लान बनाया गया। सेक्रेटरी हरिश्चंद्र के अलावा पंचायत सहायक कोटेदार आंगनबाड़ी लेखपाल स्वच्छाग्रही रोजगार सेवक चौकीदार उपस्थित रहे। कुरौठी मे प्रधान दिवाकर सिंह कोलाही मे प्रधान सरिता यादव गोनौरा मे प्रधान रजनी सिंह खैरा मे आशीष यादव भटेवरा मे बिकास सरोज ने बैठक की अध्यक्षता की।
खोमरमैना में आबादी की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत
लालगंज(मीरजापुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के खोमरमैना निवासी विभूति नारायण सिंह ने उपजिलाधिकारी को दिए गए पत्र में मांग किया कि खोमरमैना आबादी की भूमि पर लोग अतिक्रमण कर लिए हैं जिससे ग्रामीणों की आने जाने में परेशानी पैदा हो गई है। आवेदक द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत किया गया है।
उप जिलाधिकारी को खोमर मैना निवासी विभूति नारायण सिंह पुत्र हरि प्रसाद सिंह ने दिए गए पत्र में मांग किया है कि गांव में आबादी की भूमि पर गांव के दबंग व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लेने की वजह से ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी पैदा हो गई है। जबकि आबादी भूमि पर आने जाने के लिए पूर्व से ही रास्ता बना हुआ है किंतु इस समय अतिक्रमण कर लेने की वजह से रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है आवेदक द्वारा इस आशय का प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी एवंआयुक्त महोदय विंध्याचल एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया जा चुका है। उन्होंने मांग किया कि आबादी रास्ते की भूमि पर किए गए अतिक्रमण कर्ताओं को बेदखल करते हुए रास्ता खाली कराया जाए। जिससे ग्रामीणों को आने जाने मे सुगमता बन सके।
ओवरलोड वाहनों पर नही लग रहा अंकुश, सड़कें हो रही जर्जर
० अदवा बांध गेट के ऊपर से प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड वाहनों के आवागमन से बांध के अस्तित्व पर भी खतरा
हलिया।
थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के धड़ल्ले से परिवहन करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मध्य प्रदेश के जड़कुड़ मार्ग से होते हुए क्षेत्र में सैंकड़ों ओवरलोड वाहन प्रतिदिन धड़ल्ले से गिट्टी बालू लादकर परिवहन कर रहे हैं इन वाहनों पर खनन विभाग, यातायात विभाग व स्थानीय पुलिस की भी नजर नही पड़ रही है। ओवरलोड वाहनों से जहां एक ओर अनियंत्रित होने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं वहीं क्षेत्र की सड़कें भी जर्जर हो रही हैं।यूपी एमपी सीमा स्थित जड़कुड़ मार्ग से होते हुए रातदिन ओवरलोड वाहन हलिया वनसेंचुरी क्षेत्र से होते हुए अदवा बांध गेट के ऊपर से गुजरते हैं। सिंचाई विभाग के रोक के बावजूद भीअदवा बांध के गेट के ऊपर से ओवरलोड वाहनों का अंधाधुध आवागमन हो रहा है। वाहनों के अदवा बांध के ऊपर से गुजरने से बांध के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। ओवरलोड वाहन हलिया वनसेंचुरी क्षेत्र से होकर गुजरते हैं वाहनों की आवाजाही व शोरगुल से वन्यजीवों के अस्तित्व पर भी संकट छाया हुआ है लेकिन वनविभाग भी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के बजाए मूकदर्शक बना हुआ है। बीते 25 नवंबर 2020 की रात में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध एसडीएम सीओ व एआरटीओ द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर दो दर्जन से भी अधिक ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की गई थी जिसके चलते कुछ दिनों के लिए लिए ओवरलोड वाहनों का आवागमन बंद हो गया था लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से ओवरलोड वाहनों का आवागमन धड़ल्ले से शुरू हो गया और क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग व हलिया लालगंज मार्ग होते हुए ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नही होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने हेतु स्थानीय निवासी निखिल मिश्र, अमित कुमार, किशुन लाल चौरसिया, शिव लाल आदि ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करवाया है।
इस संबंध में एसडीएम लालगंज विजय नारायण सिंह ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
कालाबाजारी के विरोध मे कार्डधारकों ने जमकर हंगामा किया
जिगना। क्षेत्र के गोनौरा गांव में कोटे की दुकान से कालाबाजारी के विरोध मे बुधवार को कार्डधारकों ने जमकर हंगामा किया। दो दिन मे वितरण करने के आश्वासन पर वे शांत हुए। दुकान पर पहुंचे कार्डधारकों का धैर्य उस समय जवाब दे गया जब ई – पास मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद कोटेदार मौके से खिसक गया। सूचना पर शाम चार बजे पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक बिकास कुमार ने कार्डधारकों का बयान दर्ज किया। गीता देवी पार्वती निर्मला सीता देवी कोमल देवी सुभाष जगदीश रामजग आदि कार्डधारकों ने बताया कि दो माह से अंगूठा लगवाने के बाद कोटेदार खाद्यान्न वितरण नहीं कर रहा है। प्रधान प्रतिनिधि रावेन्द्र उर्फ रामू सिंह सहित काफी संख्या मे उपस्थित ग्रामीणों ने कोटेदार को खरी खोटी सुनाई। आपूर्ति निरीक्षक के यह कहने पर कि दो दिन में सभी कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया तो दुकान निलंबित कर दी जाएगी।
एक माह से खराब हैंडपंप को दुरुस्त कराने के लिए ग्रामीण लगा रहे ग्राम प्रधान का चक्कर
राजपुर गांव के बस्ती में हैंडपंप खराब होने से बीस घरों के लोग प्रभावित
ड्रमंन्डगंन्ज/हलिया।
विकासखंड के राजपुर ग्राम पंचायत के दलित बस्ती में एक माह से खराब पड़े हैंडपंप को दुरुस्त कराने के लिए बस्तीवासी ग्राम प्रधान के घर का चक्कर लगा रहे हैं ग्रामीणों को सिवाय आश्वसन के आजतक कुछ नहीं मिला। हैंडपंप खराब होने के चलते बस्ती के बीस घरों के करीब डेढ़ सौ लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। खराब पड़े हैंडपंप को दुरुस्त करवाने के लिए बस्ती निवासी शंकर,राम भवन,अमृत लाल ने ग्राम प्रधान से कई बार हैंडपंप मरम्मत कराए जाने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन ग्राम प्रधान झूठा आश्वासन देकर टालमटोल कर रहे हैैं जिससे बस्ती के लोगों के समक्ष पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। दलित बस्ती निवासी राम तौकल,शिव बालक,केशव कुमार, कलावती देवी आदि ने हैंडपंप मरम्मत करवाए जाने हेतु ब्लाक प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया है।
दबंग व्यक्ति ने लगाया सरकारी हैंड पंप में निजी समर्सेबल
सक्तेशगढ़।
विकास खंड राजगढ़ के मटिहानी गांव में सरकारी हैंड पंप में निजी समरसेबल लगाया है जिसे पानी पीने में ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब ग्रामीण पानी भरने गए तो रमाशंकर ने पानी न भरने को कहा तथा पूछने पर गाली गलौज करने लगा ।
इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों ने लिखित तौर पर ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य को दी गई तो खंड विकास अधिकारी को सूचना देकर सरकारी हैंड पंप में लगा निजी बोर को हटवाने की मांग की है।
ग्रामीण संजय कुमार, राजेश गुप्ता, राकेश, रामदास, सूरज, रणजीत,सिद्धनाथ,रामजग,अमर नाथ,कल्लू,बृजेश,रामधारी ,अवधराज,संतोष, निल्लू,ठाकुर रामधार चिती, रामरती,पारवती, सामा देवी सिवपाल,मद्रासी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
हाईस्कूल इंटर के 96 बच्चों का हुआ कोविड टीकाकरण
पड़री मिर्ज़ापुर।
कोविड ओमीक्रान के बढ़ते लहर को देखते हुए व 15 से 18 तक छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत टीका लगाने के उदेश्य से विकास खण्ड पहाड़ी के तोसवा स्थित माँ विंध्यवासिनी इंटर कालेज में संस्थापक रमेश दुबे व बृज मोहन दुबे के मौजूदगी के कोविड टीकाकरण टीम द्वारा कुल हाइस्कूल व इंटर के 96 छात्र छात्राओं को टीका लगाया गया।टीकाकरण टीम के एएनएम मंजू सिंह आशा कुसुम अग्रहरी व अपराजिता द्विवेदी द्वारा टीकाकरण किया गया।इस मौके पर उपस्थित लोगों में मनमोहन दुबे,सुरेश पांडेय,अरुण पाठक,मदन मुरारी मौर्य,मंजू देवी,रेखा गुप्ता,मनोरमा,संजय शुक्ला,योगेश मिश्रा,राजकुमार,गीता पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।