जमालपुर(मिर्जापुर)। क्षेत्राधिकारी चुनार रामानंद राय के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस,पीएसी एवं सीआरपीएफ के जवानों ने स्थानीय बाजार सहित कई अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं भयमुक्त होकर मतदान करने का आह्वान किया। क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व मे जवानो ने स्थानीय बाजार, सिकंदरपुर, मठना, धारा, गेम खेमईबरी, जलालपुर, जिवनाथपुर, ओड़ी चट्टी, ढ़ेबरा चट्टी, शेरवा बाजार मे फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च मे एक प्लाटनू पीएसी, सीआरपीएफ एक कंपनी एवं 105 पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान सीओ चुनार रामानंद राय ने बताया कि स्थानीय बाजार सहित अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकालने का एक मात्र यह उद्देश्य है कि आने वाले विधान सभा चुनाव मे जनता भय मुक्त होकर मतदान कर सके और जो भी अपराधी तत्व हो उन्हे दबाया जा सके। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथो पर बिशेष ध्यान दिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में पुलिस बल के रूकने के लिए चिन्हित धारा गांव स्थित उमारावती देवी इंटरमीडिएट कांलेज एवं डवक स्थित राजवंश इंटरमीडिएट कांलेज पहुंच कर सीओ ने विद्यालय कैंपस की व्यवस्था को बारीकी से देखा।
फ्लैग मार्च के दौरान सीआरपीएफ के सीओ अनिल शर्मा, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज, कोतवाल चुनार गोपालजी गुप्ता, इंस्पेक्टर अदलहाट नवीन तिवारी, सीआरपीएफ, पीएसी के जवान भारी संख्या में साथ चल रहे थे। फ्लैग मार्च के दौरान जवानों के बूटों की आवाज ने स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।