क्राइम कंट्रोल

मिर्जापुर में पुलिस-आबकारी टीम ने अवैध शराब शराब बनाने की सामग्री सहित 3 अभियुक्त किए गिरफ्तार

० पत्रकार वार्ता कर एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा ने दी जानकारी, अनुमानित कीमत ₹15 लाख

मिर्जापुर।

कोतवाली देहात पुलिस व आबकारी टीम ने ग्राम चन्दईपुर में दविश देकर 100 लीटर स्प्रीट, अपमिश्रीत ब्लूलाइन ब्राण्ड की 1625 भरी शीशीयां और 9640 खाली शीशीयां 210 नगला डिस्टिलरी फार सेल इन यूपी लिखा हुआ पेटी बनाने के गत्ता व दो रोल क्यूआर कोड, विस्लेरी के खाली बोतल में एक लीटर केरामल, 750 एम0एल0 केमिकल लेमन, 160 नग लो डिस्टिलरी गाजीपुर लिखा हुआ साबूत ढक्कन बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपया है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उपरोक्त अपमिश्रित शराब तैयार करने हेतु समस्त सामान संजय उर्फ संजू जयसवाल निवासी कटरा मीरजापुर द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। माल बनने के बाद संजय उर्फ संजू जयसवाल के माध्यम से ही सोनभद्र व अन्य दूर दराज के क्षेत्रों में 70 से 75 रुपया प्रति शीशी की दर से बिक्री किया जाता था। माल को असली दिखाने के लिए लेमन एसेन्स रंगत हेतु कैरमल व जाली क्यूआर कोड भी लगाया जाता था। बरामद माल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी अभियुक्तों मे वबुन सरोज पुत्र अंगद सरोज निवासी सिरसी गहरवार, अजय कुमार उर्फ मोनू हरिजन पुत्र शिव हरिजन निवासी इमामबाड़ा लुक्कडघाट, राजेश सोनकर पुत्र देवी प्रसाद सोनकर निवासी इमामबाड़ा चेतगंज अनन्त राम मिश्र की गली थाना कोतवाली कटरा शामिल है।
बरामदगी करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह थाना कोतवाली देहात, वरिष्ठ उपनिरीक्षक काशी सिंह थाना कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक जय जय राम थाना कोतवाली देहात, आबकारी निरीक्षक विवेक दूबे, रोशन लाल मय टीम आबकारी विभाग मीरजापुर शामिल रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!