विधानसभा चुनाव 2022

दिव्यांग/अशक्त मतदाता भी इस बार करेंगे पोस्टल वोटिंग: एसडीएम

चुनार(मिर्जापुर)। 
विधानसभा चुनाव में दिव्यांग एवं अशक्त मतदाता भी अब पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से पोस्टल मतदान कर सकेंगे। ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार करने के लिए एसडीएम चुनार नीरज कुमार पटेल ने सोमवार को नरायनपुर ब्लाक सभागार में समस्त बीएलओ को निर्दे्शित किया।
कहाकि सभी बीएलओ 80 वर्ष से अधिक आयु वाले महिला-पुरूष व दिब्यागों की सूची तैयार करें और इस बात का पूरा ध्यान रहे कि उन्हीं महिला पुरूष या दिब्यांग का नाम पोस्टल बैलट से मतदान के लिए सूची में शामिल करें जो चलने फिरने में बिल्कुल अस्मर्थ हो दोनों हाथ, पैर से दिब्यांग हो या फिर दोनों आंखो से दिखाई न देता हो। एसडीएम ने कहाकि बीएलओ 22 जनवरी तक पोस्टल बैलट से मतदान करने वाले मतदाताओं की सूची हर हाल में सुपरवाइजर के माध्यम से स्थानीय निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करा दे, जिससे आगे की प्रकिया पूर्ण करते हुए ऐसे मतदाताओं की संख्या को देखते हुए पोस्टल बैलट पत्र से मतदान कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, मनोरमा देवी, सुमन देवी, अर्चना श्रीवास्तव, शशिबाला, चन्द्रकला आदि बीएलओ/आंगन बाडीं कार्यकत्रिया मौजूद रही।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!