मीरजापुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुालन में प्रत्येक वर्ष भाति इस वर्ष भी दिनांक 25 जनवरी 2022 को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है। जिसके अन्तर्गत जनपद में भी ’’चुनाव को समावेशी सुगम एवं सहभगी बनाना’’ विषय पर विभिन्न गतिविधयों तथा निबन्ध, वाद विवाद प्रतियोगिता, माॅक पोल, ड्राइंग और क्वीज प्रतियोगिता आदि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन आयोजित किये जाये। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि इसके अतिरिक्त स्कूल व शेक्षिण संस्थाओं आनलाइन प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के साथ ही समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कार्यालयों में दिनांक 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्वान्ह 11 बजे अथवा सुविधानुसार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों/अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन/प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित कराने तथा उक्त आयोजित कार्यक्रम/शपथ ग्रहण समारोह के फोटोग्राफ, हैशटैग रुछटक् 2022 का प्रयोग करते हुये सोशल मीडिया अथवा बेवसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।