० इस वर्ष 2500 से ज़्यादा और विगत वर्ष 4000 लोगों को वितरित हुए वस्त्र
० कम इस्तेमाल किये रखे हुए अच्छे कपड़ो को मंदिर पर कर रहे इकट्ठा, फिर पैकिंग कर बांट रहे जरुरतमंदों में
मिर्जापुर।
रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल द्वारा इस इस ठिठुरा देने वाले ठंड में चलाए जा.रहे अभियान के तहत क्लब के सदस्य लोगो के कम इस्तेमाल किये गए रखे हुए अच्छे कपड़ो को घर घर जा कर लेकर बरियाघाट स्थित श्री पंचमुखी महादेव मंदिर में इकट्ठा करते हैं। फिर वही मंदिर के हाल में उन कपड़ो की उम्र के हिसाब से छटाई करते हैं उनको स्त्री और सफाई के बाद पन्नियों में उसकी पैकिंग की जाती हैं। पैकिंग के बाद कपड़े एकदम नए हो जाते हैं।
फिर उनको लगातार असहाय एवं गरीबों में वितरित किया जा रहा हैं। अब तक 2500 से ज़्यादा लोगों को संस्था के लोगों स्टेशन, रोडवेज़, विंध्याचल मुसहर बस्ती, लंका पहरि के पीछे आदिवासी बस्ती, विभिन्न मंदिरों के बाहर श, सिरसी गहरवार स्थित मलिन बस्ती इत्यादि स्थानों पर कपड़े पहुचाए हैं।
क्लब अध्यक्ष अपूर्वा शुक्ला ने बताया पिछले एक हफ़्ते से हम लोग प्रतिदिन किसी का किसी एरिया में जाकर बेहद गरीब और निराश्रित लोगों को कपड़ो का वितरण कर रहे हैं। हर वर्ग और आयु के लोगो को बच्चो को कपड़े, महिलाओं को साड़ी, स्वेटर , युवतियों को कुर्ती, जैकेट, सूट तथा पुरुषों को शर्ट-पेंट, कोट इत्यादि का वितरण हम सब ने किया है।
क्लब एडवाइजर मयंक गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष भी ऐसे ही अभियान चला कर 4000 से ज्यादा लोगो को क्लब सदस्यो ने कपड़ो का वितरण किया था। जिसे भी कपड़े मिलते हैं। उनके चेहरे खिल जाते हैं। अभियान में मुख्य रूप से आदित्य सिंह, अभिषेक गुप्ता, कृष्णा केशरी, शिवांगी गुप्ता, विवेक राजपूत, शाशक वर्मा, शेफाली केशरी, दिनेश सिंह, प्रखर गुप्ता, नियति अग्रवाल, ऐश्वर्या, प्रियांशु, आनंद, सत्यम, नीतू, शुभम, आदि लोग हैं।