विधानसभा चुनाव 2022

डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज के निर्देशन मे विस चुनाव के मद्देनज़र मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही जनपदो मे हुई बड़ी कार्रवाई

० विंध्याचल परिक्षेत्र में 10 हजार 245 असलहे जमा और  101 असलहों का निरस्त्रीकरण किया गया
० 25 हजार 276 लोग हुए पाबंद, 74 अवैध असलहे, 91 कारतूस एवं 161 धारदार हथियार हुए बरामद
मिर्जापुर।
डीआईजी विंध्याचल परिक्षेत्र “रामकृष्ण भारद्वाज” के निर्देशन में रेंज के तीनों जनपदों मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए बड़ी कारर्वाई की गयी है विंध्याचल परिक्षेत्र में कुल 10 हजार 245 असलहे जमा कराए गये और 101 असलहों का निरस्तीकरण किया गया। 25 हजार 276 लोग हुए पाबंद, 74 अवैध असलहे, 91 कारतूस एवं 161 धारदार हथियार बरामद हुए।
          डीआईजी श्री भारद्धाज ने बताया कि जनपद मिर्जापुर में 5 हजार 186 शस्त्र, जनपद सोनभद्र में 2 हजार 23 शस्त्र तथा भदोही में 3 हजार 36 शस्त्र जमा कराए गये हैं। इसी क्रम में जनपद मिर्जापुर में 02 शस्त्र, सोनभद्र में 13 शस्त्र, भदोही में 86 शस्त्र, इस प्रकार परिक्षेत्र में कुल 101 शस्त्रों को अनियमितता पाए जाने पर निरस्त्रीकरण की कार्यवाही की गई।
चुनाव में व्यवधान डालने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गयी है। चुनाव में व्यवधान डालने वालों को चिन्हित कर जनपद मिर्जापुर में 3 हजार 40 चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गई, जिसमें 22 हजार 937 व्यक्तियों का 107/116 सीआरपीसी में चालान तथा 7 हजार 319 व्यक्तियों को पाबंद कराया गया, जनपद सोनभद्र में 1 हजार 75 चलानी रिपोर्ट प्रेषित की गई, जिसमें 18 हजार ठीक 248 व्यक्तियों का 107/116 सीआरपीसी में चालान तथा 2 हजार 778 व्यक्तियों को पाबंद कराया गया, जनपद भदोही में 2 हजार 424  चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गई , जिसमें 22 हजार 246 व्यक्तियों का 107/116 सीआरपीसी चालान तथा 15 हजार 179 व्यक्तियों को पाबंद कराया गया इस प्रकार परिक्षेत्र मिर्जापुर में कुल गया 6 हजार 539  चालानी  रिपोर्ट प्रेषित किया गया ,जिसमें 63 हजार 431 व्यक्तियों का चालान 107/ 116 सीआरपीसी में किया गया  तथा 25 हजार 276 व्यक्तियों को पाबंद कराया गया है।
     अवैध असलहे-कारतूस एवं धारदार हथियार भी बरामद किये गये.है। जनपद मिर्जापुर में 15 कट्टा एवं 19 कारतूस तथा 85 धारदार हथियार, जनपद सोनभद्र में 30 कट्टा, 02 पिस्टल ,01 रिवाल्वर, 37 कारतूस एवं 35 धारदार हथियार और जनपद भदोही में 23 कट्ठा 02 रिवाल्वर,01 पिस्टल, 35 कारतूस, तथा 41 धारदार हथियार बरामद हुए।  इस प्रकार परिक्षेत्र में कुल 74 असलहे 91 कारतूस तथा 235 धारदार हथियार बरामद हुए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!