अदलहाट (मिर्जापुर)। अदलहाट-शेरवां मार्ग के शेरवां मोड़ पर मुख्य मार्ग के किनारे बगैर घेराबन्दी के ट्रॉन्सफार्मर रख कर आपूर्ति किये जाने से दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी हुई है, खासतौर से मवेशियो के लिए स्थिति भयावह हो सकती है। ऊर्जा राज्यमंत्री का जिला होने के बावजूद विभागीय अधिकारी कर्मचारी लापरवाही बरत रहे है।
अदलहाट-शेरवां सम्पर्क मार्ग पर चकिया से लोगो का प्रतिदिन आना जाना होता है,मार्ग से पैदल चलने वाले राहगीर के साथ ही स्कूली बच्चों का आवागमन होता है,ट्रान्सफार्मर सड़क के किनारे लगे होने से आये दिन किसी न किसी पशु व जानवर भी वहां पहुंच जाते है।
जनप्रतिनिधि, विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मामले को संज्ञान में नही लेने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
व्यापार संगठन के अध्यक्ष अनिल सिंह, मोती सिंह, राजेश कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश गाँधी, संदीप गुप्ता, चन्द्रभूषण सिंह, मनोज सिंह ने अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए खुले में रखे ट्रॉन्सफार्मर को घेरे में सुरक्षित रखने की मांग की है, जिससे कोई घटना न हो तथा आम जनमानस सुरक्षित रहे।