स्वास्थ्य

एएनएम जीएनएम छात्र छात्राओं का लैंप लाइटिंग कार्यक्रम संपन्न

० फ्लोरेंस नाइटेंगल की मशाल को प्रेरणा मान मानव की स्वास्थ्य सेवाओं में तत्पर रहने का लिया संकल्प
मिर्जापुर। 
पापुलर एकेडमिक ग्रुप के तत्वावधान मे पापुलर नर्सिंग स्कूल एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट वाराणसी एवं मिर्जापुर में अध्ययनरत नर्सिंग प्रथम वर्ष एएनएम एवं जीएनएम के विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह (लैंप लाइटिंग) का आयोजन शनिवार को बच्छांव एवं नटवां स्थित कालेज कैंपस में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नव प्रवेशी नर्सिंग छात्र छात्राओं को उनके कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके पॉपुलर ग्रुप के निदेशक डॉक्टर एके कौशिक एवं प्रबंध निदेशिका डॉक्टर किरन कौशिक ने किया।
मुख्य अतिथि डा० एके कौशिक ने छात्र-छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटेंगल की मशाल को प्रेरणा मान कर मानव की स्वास्थ्य सेवाओं में तत्पर रहने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में शैक्षिक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इससे पहले छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नियाज अहमद, नर्सिंग स्कूल मिर्जापुर के प्रिंसिपल प्रकाश सर, वाराणसी के डीन एवं प्रिंसिपल प्रोफेसर सुधाकर तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!