विधानसभा चुनाव 2022

जमालपुर और हलिया थाना क्षेत्रों मे विधानसभा चुनाव के मददेनजर निकला रूट मार्च

क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने किया रूट मार्च
जमालपुर(मिर्जापुर)। 
 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को क्षेत्राधिकारी चुनार रामानंद राय ने भारी पुलिस बल, पीएसी एवं सीआरपीएफ के जवानो के साथ कई स्थानों पर रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और बढ़चढ़ कर मतदान करने का आह्वान किया। सीओ के नेतृत्व मे जवानो ने जमालपुर बाजार के साथ ही जलालपुर, जिवनाथपुर, मठना, धारा, खेमईबरी, सिकंदरपुर, ओड़ी चट्टी, हसौली चट्टी, शेरवा बाजार, भाईपुर बैरियर इत्यादि जगहो पर रुट मार्च किया और सात मार्च को विधानसभा चुनाव मे भय मुक्त होकर वोट देने को कहा।
      सीओ ने कहा कि चुनाव मे अशांति फैलाने वाले लोगों से निपटने के लिए पुलिस बल हर समय तैयार है। प्रलोभन एवं बिना जोर दबाव के मताधिकार का प्रयोग करने के लिए ग्रामीणों से कहा। अशांति फैलाने वाले लोगो को किसी भी हाल मे बक्शा नही जायेगा। रूट मार्च मे एक कंपनी सीआरपीएफ, एक प्लाटनू पीएसी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे। सीआरपीएफ अनिल वर्मा, थानाध्यक्ष अरविंद सरोज, मानवेंद्र सिंह, संजय सिंह, रामायण तिवारी आदि रहे।
फ्लैग मार्च के बाद बार्डर क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ सीओ ने की बैठक
हलिया (मिर्जापुर)
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने और सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी लालगंज उमाशंकर सिंह व प्रभारी थानाध्यक्ष हलिया अनिल कुमार के नेतृत्व में देवरी, मनिगढ़ा, पिपरा, गड़बड़ा, रतेह चौराहा, भैंसोड़.बलाय पहाड़ बॉर्डर क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर शनिवार को फ्लैग मार्च किया गया। मतदाताओं को जागरूक करते हुए निष्पक्ष भयमुक्त मतदान करने की आमजनो से अपील की गई।
             फ्लैग मार्च के बाद चौकी परिसर ड्रमंण्डगंज मे क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व बार्डर क्षेत्र के थाना प्रभारिओं के साथ  बैठक की गई। जिसमें दौरान चुनाव बार्डर क्षेत्र से आने जाने वाले वाहनों, सहित शरारती तत्वों की गहन जांच पड़ताल का  संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया तथा मादक पदार्थों के तस्करों पर विशेष निगरानी रखने के विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में थाना प्रभारी इमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी हनुमना शैल यादव, चौकी प्रभारी ड्रमंण्डगंज  मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!