मीरजापुर। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम प्रभारी अधिकारी स्वीप श्रीलक्ष्मी वीएस के मार्गनिर्देश में मंगलवार को स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया के मैदान में जनपद में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता हेतु दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में सभी दिव्यांग खिलाड़ी व्हील चेयर पर बैठकर क्रिकेट खेला गया। जनपद में पहली बार आयेाजित दिव्यांग व्हील चेयर प्रतियोगिता देखने के लिये भारी संख्या लोग उपस्थित रहे जिससे आगामी 07 मार्च 2022 को अपने मतदान केन्द्रेा पर जाकर अपने मताधिकार प्रयोग करने की अपील की गयी। प्रतियोगिता में मीरजापुर एवं कछवा की टीम ने प्रतिभाग कर सरहनीय प्रदर्शन करते हुये कछवा की टीम ने मीरजापुर की टीम को एक रन पराजित कर शील्ड प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार सिंह, श्री अभिनीत कुमार जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी के द्वारा खिलाड़ियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
निर्वाचन शिकायत कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतो का किया गया निस्तारण
मीरजापुर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण वच पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल में रूम प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा हैं। प्रभारी अधिकारी शिकायत कंट्रोल/डिप्टी कलेक्टर अभिनीत कुमार सिंह नंे बताया कि विधानसभा 396 मीरजापुर के अन्तर्गत शिकायत निशुल्क नम्बर 1950 पर एक एम0जी0आर0एस0 पर एक कुल 02, शिकायत पत्र विधानसभा 397 मझवा में एम0जी0आर0एस0 पोर्टल से एक, विधानसभा 398 चुनार एम0जी0आर0एस0 के एक शिकायत प्राप्त हुये जिसे सम्बन्धित अधिकारियों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारित करने के लिये प्रेषित किया गया।