मीरजापुर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा गठित उड़नदस्ता टीम अपने-अपने क्षेत्रो में क्रियाशील है। चुनार विधानसभा में कार्यरत उड़नदस्ता टीम-03 के द्वारा आज अपने निरीक्षण के दौरान 200000 रूपया एक मारूति अल्टो वाहन से बरामद किया गया। तदुपरान्त विधिक कार्यवाही हेतु उड़नदस्ता टीम के द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दिया गया।
उप जिला मजिस्ट्रेट चुनार ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 26.01.2022 को एफ०एस०टी०-3, 398 चुनार टीम द्वारा वाहन संख्या यूपी 63 जी-0374 मय चालक थाना अदलहाट गेट पर चेकिंग किया जा रहा था कि अहरौरा की तरफ से आ रही मरूति अल्टो नं० यूपी63- एए 2879 को रोकर चेक किया गया जिसमे चालक के अलावा एक व्यक्ति और बैठे थे, जिसके सभी सामान (बैंग) चेक किया गया, तो एक काला रंग का बैग प्राप्त हुआ, जिसमें कुछ रूपया बरामद हुआ, पूछने पर चन्दन पुत्र हर्ष कुमार ग्राम सहुआइन का गोला. पो० व थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा बताया गया कि मैं एक कपड़ा व्यवसायी हूँ, कपड़ा खरीदने जा रहा हूँ।
चंदन द्वारा पैसे से सम्बन्धित कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रभारी एफएसटी-3 398 चुनार द्वारा प्राप्त रूपये के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि 500ग्400= 200000.00 (दो लाख रूपये) एक पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बा में रखकर सभी के सामने विडियो ग्राफी कराते हुए पैसा थाना अदलहाट में एच०एम० को सुपुर्द किया गया तथा वाहन का कागजात चेक किया गया, सही पाये जाने पर वाहन को छोड़ दिया गया। उक्त प्रकरण में श्री चन्दन पुत्र हर्ष कुमार ग्राम सहुआइन का गोला, पो० व थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर के पास उपलब्ध धनराशि के सम्बन्ध में पर्याप्त साक्ष्य नहीं दिखाया गया, जब कि इन्हें पर्याप्त समय भी दिया गया था। ऐसे में धनराशि को थाना मालखाना में त्वरित तौर पर रखवा दिया गया था, जिसे दिनांक 27.01.2022 को एफएसटी टीम द्वारा जिला कोषागार में जमा किये जाने की कार्य किया जा रही है।