० 50 प्रतिशत मतदान केंद्र पर लगेंगे सीसी कैमरे
अहरौरा (मिर्जापुर)।
स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को एसडीएम मड़िहान सिद्धार्थ यादव व एसडीएम चुनार नीरज प्रसाद पटेल और सीओ मड़िहान अजय राय ने उत्तर प्रदेश आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। एसडीएम ने बताया कि राजस्व व पुलिस टीम को समन्वय बनाकर कार्य करना है। अधिकारी व कर्मचारी चुनाव के दौरान क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी भी करेंगे। इस दौरान एसडीएम ने सीओ के साथ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। सीओ मड़िहान ने बताया कि बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस बल व जांच के सम्बन्ध में चर्चा की गई। एसडीएम ने बताया कि विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए 50% मतदान केंद्र पर कैमरा लगेंगे, सीसी कैमरे के निगरानी में मतदान होगी और खास बात यह कि इन कैमरों की निगरानी दिल्ली निर्वाचन कार्यालय द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। बैठक में प्रमुख रुप से थाना प्रभारी अहरौरा संजय सिंह, नगर पालिका अहरौरा ईओ नवनीत सिंह, नगर चौकी प्रभारी कुँवर मनोज सिंह, इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी सुभाष यादव, एसआई कलमेश कुमार, श्यामलाल, मोती लाल सहित तमाम पुलिस के जवान व लेखपाल अमरेश सिंह, सुरेश सिंह, विनोद यादव, अरविंद पांडेय, मौजूद थे।